बिजली कनेक्शन के लिए तैयार होगा रोडमैप
बारिश से पहले मेंटेनेंस का काम पूरा करने को कहा है
प्रदेश में बजट घोषणा के अनुसार नए बिजली कनेक्शन जारी करने का रोडमैप बनेगा। ऊर्जा विभाग ने जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम को आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के साथ ही बारिश से पहले मेंटेनेंस का काम पूरा करने को कहा है।
जयपुर। प्रदेश में बजट घोषणा के अनुसार नए बिजली कनेक्शन जारी करने का रोडमैप बनेगा। ऊर्जा विभाग ने जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम को आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के साथ ही बारिश से पहले मेंटेनेंस का काम पूरा करने को कहा है। ऊर्जा विभाग के एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने सचिवालय में तीनों डिस्कॉम के अफसरों से वीसी के जरिए बैठक ली। अग्रवाल ने बताया कि नए कृषि कनेक्शन जारी करने का रोडमेप बनेगा। नए बिजली कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर सब स्टेशन स्ट्रक्चर तैयार करने और अन्य आधारभूत संरचना विकसित करने की समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित होगी।
पहले होगा ढांचा मजबूत फिर नए कनेक्शन
नए कनेक्शन जारी करने से पहले तीनों डिस्कॉम को आधारभूत संरचनात्मक ढांचें को मजबूत करना होगा। आधारभूत संरचना का रोडमैप तैयार करते समय बरसात से पहले पूरे होने वाले कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। जुलाई के पहले या दूसरे पखवाड़े से बरसात का मौसम शुरू हो जाता है। ऐसे में समयबद्ध तरीके से कार्ययोजना के तहत प्राथमिकता दी जाएगी।
तीनों डिस्कॉम ने तय की रूपरेखा
जयपुर डिस्काम के एमडी अजित सक्सेना, अजमेर एमडी एनएस निर्वाण और जोधपुर डिस्काम के एमडी प्रमोद टांक के अनुसार तीनों डिस्कॉम्स की रूपरेखा तय हो गई है। बरसात के पहले आवश्यक संरचनात्मक ढांचा तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है।

Comment List