25 हजार रुपए का इनामी अपराधी 'रूपा' गिरफ्तार
एक पिस्टल, कारतूस और बोलेरो गाड़ी बरामद
गिरफ्तार आरोपित रूपा उर्फ रूपनारायण मीना गणेश विहार-2 मॉडल टाउन और साथी साथी टीकाराम मीना उर्फ टींकू गढ़मोरा गंगापुर सिटी का रहने वाला है।
जयपुर। डीएसटी पूर्व और मालवीय नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 25 हजार के इनामी हार्डकोर अपराधी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस और बोलेरो गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपित रूपा उर्फ रूपनारायण मीना गणेश विहार-2 मॉडल टाउन और साथी साथी टीकाराम मीना उर्फ टींकू गढ़मोरा गंगापुर सिटी का रहने वाला है। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम के अनुसार मालवीय नगर थाने के सीआई सग्राम सिंह को रूपा मीणा के बारे में सूचना मिली कि वह पामकोर्ट कॉलोनी के सामने रेलवे ट्रेक के पास है। टीम ने पीछा किया तो वह आगरा रोड पहुंचा जहां एक बोलेरो कार खड़ी हुई दिखाई दी। इसके बाद एएसआई जगराम, कांस्टेबल ओम प्रकाश, पुखराज, सुशील कुमार व सुभाष चंद को भेजा गया। उन्होंने कार चैक की तो रूपा मीणा मिला, इस पर उसे पकड़ लिया।
गैंग में है विवाद: पुलिस ने बताया कि श्री हास्पीटल के सामने जगतपुरा मैन रोड पर 18 सितंबर की रात को अपराधी रूपनारायण व हार्डकोर अपराधी मनीष सैनी के गुटों में अवैध हथियारों, डंडे, धारदार हथियारों व पिस्टल से हमला हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर गाड़ी चढ़ाकर जान लेने की कोशिश की। इसके बाद दोनों गुट फायर करते हुए फरार हो गए।
Comment List