गुजरात की तर्ज पर निखरेंगे राजस्थान रोडवेज बस स्टैंड

रिनोवेशन के साथ मेंटीनेंस भी कंपनी ही करेगी

गुजरात की तर्ज पर निखरेंगे राजस्थान रोडवेज बस स्टैंड

बस स्टैंड का कुछ पार्ट विकसित करने वाली कंपनी काम में लेगी। इसके साथ ही पूरे बस स्टैंड को रिनोवेशन के साथ मेंटीनेंस भी कंपनी ही करेगी। 

जयपुर। राजस्थान रोडवेज के बस स्टैंड अब एयरपोर्ट की तर्ज पर गुजरात मॉडल पर विकसित किए जाएंगे। इसके लिए कार्य शुरू कर दिए गए हैं। पहले फेज में 8 बस स्टैंड शामिल हैं। इन्हें पीपीपी मोड (बीओटी) पर विकसित किए जाएंगे। एक बस स्टैंड को अत्याधुनिक सुविधाओं से विकसित करने पर 150 से 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन बस स्टैंडों को बीओटी के आधार पर विकसित किया जाएगा, जिसमें से बस स्टैंड का कुछ पार्ट विकसित करने वाली कंपनी काम में लेगी। इसके साथ ही पूरे बस स्टैंड को रिनोवेशन के साथ मेंटीनेंस भी कंपनी ही करेगी। 

यह होंगे कार्य
इन बस स्टैंड पर रेस्टोरेंट, केफे, वाहनों के आने व जाने के अलग-अलग प्रवेशद्वार, सुलभ शौचालय, कमर्शियल एरिया व अन्य सुविधा विकसित होगी। संभवत: प्रत्येक बस स्टैंड पर चार मंजिला बिल्डिंग बनाने के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाएं रहेगी। वहीं प्रवेशद्वारों को हेरिटेज लुक और स्थानीय संस्कृति के आधार पर विकसित किया जाएगा। 

इनका कहना
रोडवेज के बस स्टैंडों को बीओडी के आधार पर अत्याधुनिक सुविधाओं से विकसित किया जाएगा। इसके लिए सलाहकार भी नियुक्त कर दिए गए है। 
-पुरुषोत्तम शर्मा, एमडी रोडवेज

इन बस स्टैंडों को किया शामिल 
पहले फेज में रोडवेज के भरतपुर आगार, अजमेर आगार, उदयपुर आगार, चित्तोड़गढ़ आगार, भीलवाड़ा आगार, बीकानेर आगार, ब्यावर आगार और बूंदी आगार को शामिल किया गया है। इनमें सें भरतपुर और अजमेर के लिए वेबकोष कंपनी और अन्य के लिए पीडीकोर कंपनी को सलाहकार भी नियुक्त किया जा चुका है। बजट में कोटा और दूदू की भी घोषणा की गई थी जिन पर फाइनेंस ने दुबारा फिजिबिलिटी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। 

Read More राजस्थान में जेजेएम को मिला एक्सटेंशन, 47 हजार करोड़ के अटके कामों को मिलेगी गति

Tags: Roadways

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
स्वदेशी तकनीकी से वंदेभारत रेल शुरु की गई और इसकी वजह से इसकी चर्चा पूरी दुनिया में है।
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं
आरक्षण की मांग को लेकर लिगांयत समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक , पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त 
फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 युवकों का अपहरण और एक की कर दी थी हत्या