दिव्यांगों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए छात्रों ने बनाई वेबसाइट
एक स्टार्टअप शुरू करने की कवायद की है
दिव्यांग छात्रों को घर पर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए विद्यार्थियों ने एक स्टार्टअप शुरू करने की कवायद की है।
जयपुर। दिव्यांग छात्रों को घर पर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए विद्यार्थियों ने एक स्टार्टअप शुरू करने की कवायद की है। इसमें विद्यार्थियों ने राज्य सरकार की दिव्यांग जनों के लिए चलाई जा रही संपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिव्यांग सहयोगी वेबसाइट पर दी है। दिव्यांग सहयोगी वेबसाइट बनाने में जीईसीआरसी फाउंडेशन के विद्यार्थी मनन्या, कनिका व हिमांशु सहित 6 छात्रों का सहयोग रहा। कनिका ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से दिव्यांग जनों और विद्यार्थियों को सहयोग करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन इनके बारे में जानकारी दिव्यांग जनों के पास नहीं पहुंच पाती है। इसके बारे में हमने जब सर्वे किया, तो यह तथ्य सामने आए।
इसके बाद हमने दिव्यांग जनों का सहयोग करने के लिए उनका विस्तृत डाटा और कितनी प्रकार की दिव्यांगता होती है। उसके बारे में भी दिव्यांग सहयोगी वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी दी है। इन विद्यार्थियों ने जेइसीआरसी में आयोजित 24 घंटे की हेकाथोन के दौरान केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की ओर से दिए गई समस्याओं के संबंध में छात्रों ने यह वेबसाइट बनाई है। जीसीआरसी फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन अर्पित अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के साथ ही तकनीकी ज्ञान की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम विद्यार्थियों को समय-समय पर टेक्निकल कार्यक्रम आयोजित कर रहे है।

Comment List