विद्यार्थियों ने लड़ी आजादी की लड़ाई

अभिनय का नया विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ

विद्यार्थियों ने लड़ी आजादी की लड़ाई

अधिकतम कलाकारों के अभिनय का नया विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ है। 

जयपुर। परिष्कार कॉलेज के 600 विद्यार्थियों ने लड़ी आजादी की लड़ाई नाटक के माध्यम से दर्शायी। डॉ. राघव प्रकाश द्वारा लिखित और सविता पाईवाल द्वारा संयोजित यह नाटक आचार्य हस्ती सभागार, मानसरोवर में किया गया है, इसमें अधिकतम कलाकारों के अभिनय का नया विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ है। 

नौ नाट्य निर्देशकों द्वारा निर्देशित इस नाटक में 1857 का विद्रोह, लक्ष्मी बाई का संघर्ष, महात्मा गांधी के सविनय अवज्ञा, असहयोग और भारत छोड़ो आंदोलन, जलियावाला नरसंहार, दांडी यात्रा, सुभाषचन्द्र बोस की आजाद हिंद फौज की लड़ाई, भारत-विभाजन आदि के विराट दृश्यों को कलाकारों ने ऐसे अभिनीत किया, कि जैसे वे स्वयं उस लड़ाई के स्वतंत्रता सेनानी रहे हों और देश को उन्होंने ही आजाद कराया हो। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. अरविंद विक्रम सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रो. अनुराग शर्मा उपस्थित रहे।

Tags: Fight

Post Comment

Comment List