Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: सात आरोपियों को भेजा जेल
श्याम नगर थाना इलाके में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया।
जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को दो जनवरी तक जेल भेज दिया गया है। अब इस प्रकरण में एनआईए की टीम जब्त किए सबूतों और दस्तावेजों की जांच करेगी और आवश्यकतानुसार बदमाशों को प्रोडक्शन वांरट पर लेकर पूछताछ करेगी।
इन बदमाशों के अलावा इस प्रकरण से जुड़े अन्य बदमाशों को भी प्रोडक्शन वारंट पर लाकर आमने-सामने पूछताछ की जा सकती है। इसके अलावा पुलिस ने हथियारों के साथ फरार हुए पूजा के पति महेन्द्र उर्फ समीर को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी है।
जानकारी के अनुसार एनआईए ने सोमवार को शूटर नितिन फौजी, रोहित राठौड़, सहयोगी उधम, रामवीर जाट, भवानी, राहुल व सुमित यादव को कोर्ट में पेश किया था। इनके साथ एनआईए ने पूजा को भी पेश किया था, जहां से कोर्ट ने इन्हें जेल भेज दिया।
Comment List