अल्बर्ट हाल पर 3 पीढ़ियों का संगम हर किसी को कर गया भाव-विभोर
भंपग की स्वरलहरियों के बीच कालबेलिया, भवाई, चरी व घूमर नृत्यों ने बांधा समां
शाम 6.30 बजे अल्बर्ट हॉल पर आमेर के लोक कलाकार रूपाराम अपने साथियों के साथ रावण हत्था वादन प्रस्तुत करेंगे।
जयपुर। जयपुर शहर का ह्दयस्थल माने जाने वाले अल्बर्ट हॉल पर शाम को जैसे शहर थम सा गया। शहरवासियों सहित देसी-विदेशी पर्यटकों ने शहर को जैसे तालियों का गड़गड़ाहट से गुंजायमान कर दिया। मौका था पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या कल्चरल डायरीज के दौरान गायन, वादन व नृत्य की प्रस्तुतियों का। यहां पर भपंग वादन, भवाई, चरी व घूमर नृत्य के साथ ही कालबेलिया नृत्यांगनाओं की प्रस्तुति का जादू सभी के सिर चढ़कर बोला। इन प्रस्तुतियों की खासियत रहीं कि भपंग वादन और कालबेलिया नृत्य तीन पीढ़ियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। युसूफ खान मेवाती ने अपने चाचा और बेटों के साथ जुगलबंदी की।
वहीं खातू सपेरा ने अपनी बेटी व नातिनों के साथ कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर टूरिज्म कमिश्नर विजयपाल सिंह ने सभी कलाकारों का स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक पुनीता सिंह, उपनिदेशक नवलकिशोर बसवाल समेत अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। शाम 6.30 बजे अल्बर्ट हॉल पर आमेर के लोक कलाकार रूपाराम अपने साथियों के साथ रावण हत्था वादन प्रस्तुत करेंगे।
Comment List