नशे के शौक ने पहुंचाया सलाखों के पीछें, चाेर और खरीददार गिरफ्तार
15 बाइक, 32 एलॉय व्हील रिम और 32 टायर जब्त
जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बुधवार को दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की एक बाइक बरामद की है।
जयपुर। चौमूं थाना पुलिस ने बुधवार को ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो स्मैक का नशा करने के लिए वाहन चोरी करता है। इसके साथ ही चोरी की बाइक और उसके सामान को खरीदने वाले को भी पकड़ा है। इनके कब्जे से 15 बाइक, 32 एलॉय व्हील रिम और 32 टायर और अन्य कलपुर्जों को जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपित अजय शर्मा ग्वालों की ढाणी कालाडेरा और चोरी का सामान खरीदने वाला मनोहर कुरैशी कसाइयों का मौहल्ला चौमूं का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि वाहन चोर अजय ने करीब दो दर्जन से भी अधिक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करना कबूल किया है।
डीसीपी कुमार ने बताया कि एसएचओ प्रदीप कुमार शर्मा ने चोरी के तरीकों का गहनता से विश्लेषण किया तो करीब सभी चोरियों में एक समानता मिली कि चोर केवल एलॉय व्हील वाली बाइकों को ही निशाना बनाता है और चोरी के बाद सुनसान जगह खड़ा कर एलॉय व्हील निकाल लेता था, जिस आधार पर टीम ने मैकेनिक एसोसिएशन के सहयोग से आरोपित अजय को गिरफ्तार कर वारदातों का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की।
जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बुधवार को दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अभिषेक मीणा गंगापुर सिटी और सुशील सैनी भरतपुर हाल बुद्धसिंहपुरा प्रताप नगर का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ बाइक चोरी करने के 7-7 मामले दर्ज हैं।
Comment List