राजस्थान विश्वविद्यालय : एक कटऑफ में 100 फीसदी सीटों की आएगी सूची
संघटक कॉलेज के लिए स्टूडेंट आवेदन कर सकेंगे
यूजी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें आरयू के संघटक कॉलेज के लिए स्टूडेंट आवेदन कर सकेंगे।
जयपुर। प्रदेश के स्टूडेंट के लिए अब मिशन एडमिशन मिशन शुरू होने जा रहा है। प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी ने भी यूजी में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। यूनिवर्सिटी स्तर पर एडमिशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। एक जून से यूजी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें आरयू के संघटक कॉलेज के लिए स्टूडेंट आवेदन कर सकेंगे।
एडमिशन प्रोसेस को छोटा करने की कोशिश
आरयू में सात हजार सीटों के लिए लगभग पचास हजार के करीब आवेदन आते हैं। इस बार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने चार- पांच कटऑफ और लैंदी एडमिशन प्रोसेस को छोटा करने की कोशिश की है, जिसमें पहली कटऑफ में सौ फीसदी सीटों के लिए लिस्ट जारी होगी और फिर उसके बाद रिक्त सीटों को काउंसलिंग से भरा जाएगा।
Comment List