वकील पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल बाल बचा
जेल में बंद अपने क्लाइंट से मिलने गया था वकील
वकील ने झालावाड़ शहर कोतवाली पहुंचकर 4 लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया तथा आपसी रंजिश होने की बात कही।
झालावाड़। शहर के मामा भांजा चौराहे पर मध्यप्रदेश के एक वकील पर 4 बदमाशों ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। वकील आसिफ खान मध्यप्रदेश के आलोट से झालावाड़ जेल में बंद अपने क्लाइंट एवं रिश्तेदार से मिलने आया था, जहां मामा भांजा चौराहे पर उसका पीछा करते हुए आए चार बदमाशों ने वकील की कार पर गोलियां दाग दी। एक गोली कार पर लगी, जिससे कार का शीशा टूट गया, कार में 3 लोग सवार थे।
बाद में वकील ने झालावाड़ शहर कोतवाली पहुंचकर 4 लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया तथा आपसी रंजिश होने की बात कही। वकील आसिफ खान ने बताया कि वह झालावाड़ जेल में बंद उनके एक क्लाइंट से मिलने आए थे। जब वह झालावाड़ जेल से वापस लौट रहे थे तो शहर के मामा भांजा चौराहे पर दो मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने कार पर दो गोलियां दाग दी और मौके से फरार हो गए। एक गोली गाड़ी चला रहे आसिफ के ठीक सामने कांच में छेद करती हुई निकल गई।
आसिफ ने मुबारिक, सिकंदर एवं एजाज नामक युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है, जबकि एक अन्य के विरुद्ध भी रिपोर्ट दी है, जिसको उन्होंने सामने आने पर पहचानने की बात कही है। पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले बदमाश कार का पीछा करते हुए झालावाड़ की नई जेल की तरफ से आए थे तथा गोलियां चला कर वापस जेल रोड की तरफ से भाग गए।

Comment List