गन्ने की चरखी में आए बालक के दोनों हाथ
बालक अस्पताल में भर्ती
बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में गन्ने की चरखी पर काम करते समय एक 10 वर्ष के बालक के दोनों हाथ चरखी के अंदर आ गए जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया । हालत गंभीर होने पर कोटा रेफर कर दिया। बालक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
कोटा। बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में गन्ने की चरखी पर काम करते समय एक 10 वर्ष के बालक के दोनों हाथ चरखी के अंदर आ गए, जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया । गंभीर हालत में परिजनों ने बालक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस के अनुसार हिंडोली थाना क्षेत्र के निवासी घनश्याम सोमवार सुबह अपने पिता के साथ गन्ने की चरखी पर काम कर रहा था।
चरखी में गन्ना लगाते समय गन्ने के साथ बालक के दोनों हाथ भी आ गए इससे बालक के दोनों हाथ खून में लहूलुहान हो गए। बालक को बूंदी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर कोटा रेफर कर दिया। बालक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
Comment List