कहने को पॉश कॉलोनी! लेकिन ना तो सड़क है ना पानी

मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं लोग, निकासी के अभाव में रास्तों में भरा रहता है पानी

कहने को पॉश कॉलोनी! लेकिन ना तो सड़क है ना पानी

कॉलोनी वासियों ने समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

रामगंजमंडी। एक तरफ जहां सरकार की ओर से अभियान चलाकर लोगों की जिंदगियों में परिवर्तन लाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नगर की पॉश कॉलोनी में रह रहे 5-6 परिवार के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि यहां बिजली तो है, लेकिन नल कनेक्शन नहीं है। न ही घरों से निकल रहे पानी को अन्य नालियों से जोड़ा गया है। पिछले कई वर्षों से नगर की पॉश कॉलोनी में मस्जिद के पीछे बसे 5-6 परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। रास्ते में पानी भरा रहता है। यहां सड़क तक नहीं है। जबकि नगर पालिका ने इन बाशिंदों को पट्टे दे रखे हैं।

श्रद्धालुओं को मंदिर जाते समय होती है परेशानी
लोगों ने बताया कि शिव मंदिर पास होने के कारण श्रद्धालुओं को भी भरे हुए पानी से गुजरना पड़ता है। उन्होंने समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

पालिका ईओ को दी शिकायत
मस्जिद के पास रहने वाले लोगों ने नगर पालिका ईओ रामगंजमंडी के नाम की गई शिकायत में बताया कि यहां नाली के पानी की निकासी नहीं है। पूर्व में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। कुछ गड्डों में पानी भर जाता है। जिसमें मच्छर आदि के कारण बीमारी फैलने का अंदेशा है। 

इनका कहना
सभी मकानों के पट्टे बने हुए हैं। फिर भी नगर पालिका द्वारा नाली की निकासी व पाइप लाइन की सुविधा नहीं दे रही है। इस कॉलोनी में तीन विधवा महिलाएं भी निवास कर रही हैं। जिनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
- विनोद गर्ग, कॉलोनी वासी 

Read More ग्लोबल वायदा बाजार में नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड गिरावट, जानें क्या है भाव

मामला संज्ञान में है। शीघ्र ही पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी।
- दीपक नागर, ईओ, नगर पालिका, रामगंजमंडी

Read More सरकारी बिजली पिलर से तांबा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार : चोरी का सामान बरामद, रात में रैकी करता था आरोपी

Post Comment

Comment List

Latest News

स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम  स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन में रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका अहम है। उन्होंने...
जिला कलेक्टरों को भी मिलेगा रोड सेफ्टी फंड : परिवहन विभाग ने जारी की राशि, विभाग का उद्देश्य राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण : वंदे मातरम गीत एवं स्वदेशी संकल्प से गूंजा शासन सचिवालय परिसर, कार्यक्रम में सुधांश पंत रहे मुख्य अतिथि
राज्य सरकार जीवन के हर पड़ाव पर श्रमिकों के साथ : श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और समावेशी विकास हो सुनिश्चित
मल्लिकार्जुन खड़गे की मतदाताओं से अपील : बिहार में अन्याय के अंत के लिए बनाएं महागठबंधन सरकार, खड़गे ने कहा- महागठबंधन सरकार लाचार और भ्रष्ट व्यवस्था से दिलाएगी मुक्ति
निर्माण कार्यों में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को लेकर वित्त विभाग ने जारी की स्पष्टता, सभी निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य 
कापरेन में बदलेगा ड्रेन का स्वरूप, 19 करोड़ की लागत से होगा पक्का निर्माण, मिलेगी जलभराव से राहत