फ्लोराइड युक्त पानी पीने से बीमार पड़ रहे ग्रामीण, करीब 2 किलोमीटर से ला रहे पेयजल

बगतरी गांव के लोगों को 2 किलोमीटर दूर जाकर लाना पड़ रहा पीने का पानी

फ्लोराइड युक्त पानी पीने से बीमार पड़ रहे ग्रामीण, करीब 2 किलोमीटर  से ला रहे पेयजल

गांव में पेयजल पानी पीने योग्य नहीं होने के कारण ग्रामीणों को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर क्षेत्र के बगतरी गांव में पिछले एक सप्ताह से पेयजल की सप्लाई बाधित होने से ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा  है। ग्रामीणों को पीने का पानी लेने के लिए करीब 2 किलोमीटर दूर पानी लेने के लिए जाना पड़ रहा है। गांव में पेयजल पानी पीने योग्य नहीं होने के कारण ग्रामीणों को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बगतरी गांव में पेयजल का पानी नहीं होने के कारण अधिक समस्या बन गई। क्योंकि गांव में बोरिंग व ट्यूबवेल में निकलने वाला पानी फ्लोराइड अधिक होने के कारण पेट की बीमारियां हो जाती है तो वहीं चाय बनाते समय दूध में डालने पर दूध भी फट जाता है। पानी पेयजल के योग्य नहीं होने के साथ ही खाना बनाने में भी काम में नहीं लिया जा सकता है जिससे लोगों को अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

इसलिए उत्पन्न हुई समस्याएं
बगतरी गांव में पेयजल पानी पीने योग्य नहीं होने के कारण सुल्तानपुर नगर में तालाब की पाल पर स्थित बोरिंग से जनता जल योजना के तहत पाइप लाइन के द्वारा बगतरी गांव तक पानी सप्लाई किया जाता है। करीब एक सप्ताह पूर्व पूर्व पेयजल सप्लाई करने वाली मोटर खराब हो जाने के कारण पेयजल सप्लाई प्रभावित हुई। एक सप्ताह के बाद भी मोटर सही नहीं होने के कारण ग्रामीणों को अब तक पेयजल की व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई है। मोटर खराब होने के बाद अन्य मोटर लगाई गई। लेकिन वह भी सुचारू रूप से नहीं चल सकी। जिसके चलते पेयजल सप्लाई बाधित हुई। ग्रामीणों ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया। लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। 

सुल्तानपुर क्षेत्र के बगतरी गांव में करीब एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। जनता जल योजना से बनी पानी की टंकी में पानी सप्लाई करने वाली पाइप लाइन की मोटर खराब हो जाने  के कारण पानी नहीं आ पा रहा है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। समय पर मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
- दुर्गा शंकर सैनी, ग्रामीण

सुल्तानपुर के तालाब  की पाल पर स्थित पेयजल सप्लाई की मोटर के खराब हो जाने से ना तो कोई जनप्रतिनिधि नहीं ध्यान दिया है ना ही कोई प्रशासन ध्यान दे रहा है।  जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए 2 किलोमीटर दूर जाकर के हैंडपंप से पानी लेकर आना पड़ रहा है।

- पुखराज मीणा, ग्रामीण 

Read More झुंझुनूं में उपखण्ड अधिकारी दो लाख रुपए और कीमती डिनर सेट रिश्वत में लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

पेयजल की समस्या होने से ग्रामीण करीब एक सप्ताह  से लगातार परेशान हो रहे हैं। इस मामले में संबंधित अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। सुबह से ही लोगों को पेयजल की समस्या सताने लगती है। जिसके तहत करीब 2 किलोमीटर दूर नहर के पास बने हेड पंप पानी लेने के लिए जाना पड़ता है। जब से जनता जल योजना का कार्य शुरू हुआ है तब से पानी की समस्या बहुत कम आती थी। जनता जल योजना से लोगों को पेयजल की सप्लाई आसानी से हो जाती थी। लेकिन 7 दिनों के बाद भी अब तक मोटर की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। जिसके चलते समस्या बढ़ती ही जा रही है। 

Read More सूदखोरों से आहत व्यापारी ने खाया जहर, मौत

मोटर खराब होने के बाद उसमें नई मोटर डाल दी गई थी। लेकिन पानी की कमी के चलते सुचारू रूप से पेयजल सप्लाई नहीं हो सकी। इसके लिए मंगलवार को नई मोटर मंगवाई गई है। उसको डालकर उसमें पाइपों की संख्या बढ़ाई जाएगी और ग्रामीणों की समस्याओं को शीघ्र समाप्त कर पेयजल सप्लाई को सुचारु किया जाएगा।
- शिव प्रकाश बैरवा, जेईएन, जलदाय विभाग

Read More देवनानी की गाड़ी को बार-बार ओवर टेक कर, कट मारते और लहराते हुए वीडियो बनाने वाले युवकों पर मुकदमा दर्ज

Post Comment

Comment List

Latest News

भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त  भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त 
रामनगरिया थाना इलाके में मुख्यमंत्री के काफिले के बीच में अचानक दूसरी गति से अन्य तेज रफ्तार कार घुस गई...
फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 युवकों का अपहरण और एक की कर दी थी हत्या
पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त इंजीनियर ने दी जान, वीडियो में कहा- आरोपी बरी हो जाएं तो गटर में वहा देना मेरी अस्थियां
ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू
राइजिंग राजस्थान समाप्त, डीएलबी का तैयार नहीं हो सका लैंड बैंक
सोनिया गांधी और जार्ज सोरेस के संबंधो को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा, सभापति ने दिन भर के लिए स्थगित की कार्यवाही