लसाड़िया एसडीएम 50 हजार की रिश्वत मामले में गिरफ्तार, माइंस संचालक से मांग रहा था मासिक बंधी

लसाड़िया एसडीएम 50 हजार की रिश्वत मामले में गिरफ्तार, माइंस संचालक से मांग रहा था मासिक बंधी

एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई ने सोमवार को उदयपुर जिले में लसाड़िया एसडीएम सुनील झिंगोनिया को 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने के मामले में जयपुर में गिरफ्तार कर लिया, जिसे आज उदयपुर में कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी एसडीएम ने परिवादी की माइंस पर काम चालू रखने की एवज में एक लाख रुपए की मासिक बंधी मांग रहा है।

उदयपुर। एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई ने सोमवार को उदयपुर जिले में लसाड़िया एसडीएम सुनील झिंगोनिया को 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने के मामले में जयपुर में गिरफ्तार कर लिया, जिसे आज उदयपुर में कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि लसाड़िया एसडीएम सुनील झिंगोनिया के खिलाफ एक माइंस कारोबारी ने जयपुर में एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें आरोप लगाया कि वह लीगल माइंस चलाता है। इसको बंद करने की धमकियां देकर एसडीएम सुनील झिंगोनियां उसे परेशान कर रहा है। इस माइंस पर काम को चालू रखने की एवज में एसडीएम सुनील एक लाख रुपए की मासिक बंधी मांग रहा है।

कार्रवाई की भनक लगते ही भागा
शिकायत मिलने पर चित्तौड़गढ़ एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया, लेकिन कार्रवाई की भनक लगने पर एसीबी टीम आरोपी एसडीएम सुनील झिंगोनिया को ट्रैप नहीं कर सकी। वह फरार हो गया। इसके बाद सुनील के खिलाफ केस दर्ज कर अनुसंधान डीएसपी सचिन शर्मा को सौंपा गया था।

कई स्थानों पर सर्च की कार्रवाई
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि सुनील झिंगोनिया की गिरफ्तारी के बाद उसके जयपुर में मुरलीपुरा स्थित निजी आवास और लसाड़िया स्थित एसडीएम कार्यालय व आवास और चित्तौड़गढ़ सहित अन्य ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की जा रही है।

पूर्व कार्रवाई पर संदेह, अब होगी जांच

एसडीएम ने परिवादी से एक लाख रुपए की घूस मांगी। सत्यापन में 50 हजार रुपए लेना तय हुआ। जब एसीबी ने ट्रैप का आयोजन किया तो एसडीएम सुनील को इसकी भनक लग गई और वह फरार हो गया। इसके बाद एसीबी मुख्यालय ने जांच चित्तौड़गढ़ एसीबी इकाई से लेकर जयपुर की टीम को दी। एएसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम ने जांच की और एसडीएम सुनील झिंगोनिया को पूछताछ के लिए डेढ़ माह बाद मुख्यालय बुलाया। जुर्म प्रमाणित होने पर टीम ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम के रंगे हाथों पकड़े जाने का ट्रैप फेल हो जाने के कारण अब जांच की जाएगी कि चित्तौड़गढ़ एसीबी इकाई की कहां कमी रही, जिससे ट्रैप में वह फेल हुए।

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा, राजेंद्र राठौड़ ने कहा, हर भाजपा कार्यकर्ता सभा में होगा शामिल प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा, राजेंद्र राठौड़ ने कहा, हर भाजपा कार्यकर्ता सभा में होगा शामिल
मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के एक  साल की वर्षगांठ पर 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र...
झारखंड : हाइवे पर जाम की वजह से भीषण हादसा, खड़े ट्रेलर में घुसी कार, 5 लोगों की मौत, 3 घायल
दोस्तों ने पार्टी करने के लिए बुलाया, फिर किया आग के हवाले, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत 
सोना और चांदी 600 रुपए सस्ता 
पंजाब ग्रेनेड हमले के 3 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
''100 सालों से आगे कैसे जिएं'' विषय पर नीर बारज़िलाई ने दिया व्याख्यान
भजनलाल शर्मा कल जन्मदिन के अवसर पर पहुंचेंगे पूंछरी