
सड़क हादसों में हर साल दस हजार 500 से ज्यादा मौंतें होती हैं। हादसों के पीछे खराब सड़कें, सड़कें बनाने में तकनीकी खांमियां और लोगों की स्वयं की अनियमितता, गलत समय पर यात्रा करना जैसे कई कारण सामने आए हैं। विभाग के कई तरह के प्रयासों के बावजूद आंकडेÞ नियंत्रण में नहीं आ पा रहे।