गरीब, मध्यम वर्ग को अंग्रेजी शिक्षा देने के लिए खोले थे अंग्रेजी स्कूल : गहलोत

सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए

गरीब, मध्यम वर्ग को अंग्रेजी शिक्षा देने के लिए खोले थे अंग्रेजी स्कूल : गहलोत

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को पुन: हिन्दी माध्यम करना बेतुका एवं गरीब व मध्यम वर्ग के विरोध में लगता है।

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार के महात्मा गांधी स्कूलों को रिव्यू करने के फैसले पर एक्स पर लिखा कि गरीब और मध्यम आय वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुरू किए थे। यदि इन स्कूलों को सही करने की आवश्यकता थी, तो वर्तमान सरकार इसमें आवश्यक बदलाव करती, लेकिन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को पुन: हिन्दी माध्यम करना बेतुका एवं गरीब व मध्यम वर्ग के विरोध में लगता है।

हिन्दी तो हम सभी की मातृभाषा है ही लेकिन अंग्रेजी माध्यम बच्चों को रोजगार के नए अवसर देता है। गहलोत ने आगे लिखा-हमारी सरकार ने स्थानीय निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर ही अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले थे और इनसे एक अच्छा माहौल तैयार हुआ था। सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।

Tags: gehlot

Post Comment

Comment List

Latest News