एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत

जाट प्रत्याशियों के बीच मुकाबला बना हुआ है

पीपी चौधरी जाट समाज से नहीं सिरवी समाज से आते हैं और अगली बार भाजपा यंहा किसी जाट समाज के प्रत्याशी को मैदान में उतारे। कुछ जाट समाज के नेता चौधरी के साथ भी खड़े नजर आ रहे हैं। इन हालातों के बीच भाजपा ने पीपी चौधरी पर ही भरोसा जताया है। 

जयपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में राजस्थान की 13 सीटों में कुछ सीटों पर एक ही जाति के उम्मीदवारों की टक्कर बनी हुई है। भाजपा और कांग्रेस इन सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे जीत के लिए आश्रित हैं। दूसरे फेज की 5 सीटों पर एक ही जाति या वर्ग के नेताओं के बीच मुकाबला बना हुआ है। दूसरे फेज की सीटों में अजमेर, पाली, जोधपुर, बाडमेर और बांसवाडा में ऐसी टक्कर सामने आई है। अजमेर, पाली और बाडमेर में जाट प्रत्याशियों के बीच मुकाबला बना हुआ है। जाट समाज में दोनों पार्टियों के वोट बैंक बने हुए हैं, लिहाजा ब्राह्मण, वैश्य,अल्पसंख्यक, दलित जातियों के वोटों को साधने वाले को जीत मिलेगी। हालांकि पाली में जीते पीपी चौधरी को पिछली बार जाट कोटे से मंत्री बनाया था,लेकिन वे सिरवी समाज से आते हैं, लेकिन जाट समाज में पकड़ होने के चलते और सरनेम चौधरी होने का उन्हें चुनावों में फायदा मिलता है। पिछली बार जाट समाज के कुछ नेताओं ने उनका विरोध कर कहा था कि पीपी चौधरी जाट समाज से नहीं सिरवी समाज से आते हैं और अगली बार भाजपा यंहा किसी जाट समाज के प्रत्याशी को मैदान में उतारे। कुछ जाट समाज के नेता चौधरी के साथ भी खड़े नजर आ रहे हैं। इन हालातों के बीच भाजपा ने पीपी चौधरी पर ही भरोसा जताया है। 

जोधपुर में राजपूत बनाम राजपूत प्रत्याशी का चुनावी घमासान है। इस सीट पर जाट, बिश्नोई और अन्य समाज के लोग हार जीत तय करने वाले रहेंगे। बांसवाडा सीट पर भाजपा और कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी दोनों ही आदिवासी समुदाय के नेता हैं। लिहाजा आदिवासी क्षेत्रों में वोटों के बंटवारे के चलते एससी एसटी, जाट और ब्राह्मण-वैश्य वोट बैंक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदेश में सरकार अभी तक फेल, भजनलाल शर्मा के क्षेत्र में ही लोग टैंकर से बुझा रहे प्यास : तिवाड़ी प्रदेश में सरकार अभी तक फेल, भजनलाल शर्मा के क्षेत्र में ही लोग टैंकर से बुझा रहे प्यास : तिवाड़ी
शहर कांग्रेस पेयजल, कानून व्यवस्था, इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद करने सहित अन्य जनविरोधी फैसलों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भजनलाल...
धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देगा राजग, इंडिया समूह मुस्लिम समुदाय के लिए कर रहा है प्रयास : मोदी
पेयजल-कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार का घेराव करेगी कांग्रेस 
अशोक गहलोत को हो गया हार का अहसास, अब दे रहे है अनर्गल बयान : राठौड़ 
मोदी पर आक्रामक हुए नवीन पटनायक, भाजपा अगले 10 वर्ष में भी ओडिशा के लोगों का विश्वास नहीं जीत सकती
खड़गे के सहयोगी दलों को लिखे पत्र पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया अनुचित, एक पक्ष के साथ खड़ा दिखाई दे रहा : गहलोत
इंडोनेशिया में बाढ़ के कारण 15 लोगों की मौत, इमारतें जलमग्न