शोपियां अभियान समाप्त, आतंकवादियों के साथ कोई नया संपर्क स्थापित नहीं हुआ

अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ हुई थी

शोपियां अभियान समाप्त, आतंकवादियों के साथ कोई नया संपर्क स्थापित नहीं हुआ

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जैसे ही संयुक्त दल ने संदिग्ध स्थान की घेराबंदी की वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी।

श्रीनगर। केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद कोई नया संपर्क स्थापित नहीं होने के बाद अभियान समाप्त कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के बाद शोपियां जिले के बसकुचन गांव में सोमवार दोपहर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ हुई थी।

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जैसे ही संयुक्त दल ने संदिग्ध स्थान की घेराबंदी की वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह इलाके के तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ कोई नया संपर्क स्थापित नहीं हुआ। ऐसा माना जा रहा कि कि आतंकवादी मौके से भाग गए होंगे। अभियान को समाप्त कर दिया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News