हमारे बारे में

dainiknavajyoti.com खबरों की दुनिया का एक ऐसा डिजिटल मंच है, जहां राजस्थान से लेकर देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी हलचल के बारे में अपडेट मिलता है। dainiknavajyoti.com पर भारत, राजस्थान,  दुनिया, बिज़नेस,  खेल,  शिक्षा जगत,  मूवी-मस्ती,  स्वास्थ्य, खाना खज़ाना, लाइफस्टाइल, राशिफल, फोटो गैलरी, ब्लॉगर मंच, सोशल दुनिया, संपादकीय,  ई-पेपर कैटेगरी में समाचार, लेख, देश-दुनिया की तस्वीरें और वीडियोज के अलावा हमारे लेखकों के उन्नत विचारों से रू-ब-रू हो सकते हैं।

dainiknavajyoti.com is the Online News Portal where from readers will get latest informations about India, Rajasthan And all over the world happenings. dainiknavajyoti.com have India, Rajasthan, World, Business, Sports, Education, Movie-Entertainment, Health, Food Treasure, Lifestyle, Horoscope, Photo gallery, Bloggers, Social World, Editorial and E-paper Categories. These Categories contains rich reading material and news.

दैनिक नवज्योति समाचार पत्र, राजस्थान के प्रतिष्ठित अखबारों में एक है। 2 अक्टूबर, 1936 को स्वतंत्रता सेनानी स्व. कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी ने दैनिक नवज्योति समाचार पत्र की राजस्थान से शुरुआत की थी। कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी ने दैनिक नवज्योति के जरिए देश के आजादी आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई। वर्तमान में ये समाचार पत्र राजस्थान के जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभागों से प्रकाशित है, जो प्रदेश के हर जिले में जाता है। दैनिक नवज्योति का 'इंडिया गेट' कॉलम और संपादकीय पेज भी देशभर में लोकप्रिय है। दैनिक नवज्योति की दिल्ली ब्यूरो की टीम देश की बड़ी हलचलों की कवरेज करती है।

Dainik Navajyoti is one of the top Newspapers of Indian State of Rajasthan. Freedom fighter Captain Durga Prasad Choudhary is the founder of this daily. Captain Durga Parasad Choudhary had found Dainik Navajyoti as the voice of India's great freedom struggle. This Daily newspaper is being published from Jaipur, Ajmer, Jodhpur, Udaipur and Kota division and circulated all over Rajasthan.