गर्मी ने दी दस्तक, पेयजल संकट गहराया
दूर दराज गांव से पानी लाने को मजबूर ग्रामीण
पानी की समस्या के चलते कुओं व ट्यूबवेल से पानी लाना मजबूरी बना हुआ है।
उन्हैल। छोटी सुनेल क्षेत्र के कर्माखेड़ी गांव में गागरोन नल परियोजना में 1 महीने से पानी नहीं आने के कारण ग्रामवासियों को 3 किलोमीटर दुर दराज गांव से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिसमे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पेयजल संकट का दंश झेलना पड़ रहा है। ग्रामीण सुरज सिंह, दुर्गा सिंह, धापु बाईं, कैलाश चन्द्र, सुरेश चन्द्र आदि ने बताया कि पानी की समस्या के चलते कुओं व ट्यूबवेल से पानी लाना मजबूरी बना हुआ है। जल्द से जल्द पेयजल समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।
गर्मी ने दस्तक दे दी है ऐसे में जब भीषण गर्मी होगी तो पानी की व्यवस्था कैसे हो पाएगी इसलिए पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए।
- प्रकाश चन्द्र,ग्रामीण
गर्मी के मौसम की शुरूआत में ही पेयजल व्यवस्था ठप हो गई है, समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।
- जगन्नाथ, ग्रामीण
1 महीने से पानी की समस्या के चलते दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है।
- हरी सिंह, ग्रामीण
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है जिसको जल्द से जल्द ठीक करवा दिया जाएगा।
-जगदीश शर्मा, गागरिन नल अधिकारी
झालावाड़ डाक बंगला में पानी की समस्या को लेकर लिखित सूचना कर दी है।
- नरेंद्र सिंह, सरपंच कर्माखेड़ी
Comment List