घटिया माल मिलने पर पांच दवाएं और सर्जिकल गलव्स के बेचने पर विभाग ने लगाई रोक : दो एंटीबायोटिक्स, बीपी-शुगर, एलर्जी की है दवाएं
सभी ड्रग अधिकारियों को इसका अलर्ट भेजा
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से बुधवार को जांच में घटिया मिलने पर पांच दवाओं और सर्जरी में उपयोग आने वाले डिस्पोजल लेटेक्स सर्जिकल गलव्स के बेचान पर प्रतिबंध लगा दिया है। औषधि नियंत्रक प्रथम अजय फाटक ने आदेश जारी कर सभी ड्रग अधिकारियों को इसका अलर्ट भेजा है।
जयपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से बुधवार को जांच में घटिया मिलने पर पांच दवाओं और सर्जरी में उपयोग आने वाले डिस्पोजल लेटेक्स सर्जिकल गलव्स के बेचान पर प्रतिबंध लगा दिया है। औषधि नियंत्रक प्रथम अजय फाटक ने आदेश जारी कर सभी ड्रग अधिकारियों को इसका अलर्ट भेजा है। कंपनियों से इन दवाओं की जांच में घटिया पाए गए बैच को बाजार में बेचान से हटाने के निर्देश दिए हैं। जिन दवाओं के बैच प्रतिबंधित किए हैं, उनमें दो एंटीबायोटिक्स, एक बीपी, एक शुगर कन्ट्रोल और एक एंटी एलर्जी की दवा है।
किस कंपनी की कौनसी दवा के बैच प्रतिबंधित
हिमाचल के सोलन की वाईएल फार्मा की एंटी एलजी दवा लिवोसिट्रीजन डाईहाइड्रोक्लोराइड टेबल विनसेट-एल और संक्रमण रोकने की एंटीबायोटिक्स ओफ्लोक्सेसिन टेबल आईपी 200 एमजी ओफविन-200 टेबलेट। हिसाचल प्रदेश में निर्मित्त शुगर कन्ट्रोल की लाइफकेयर न्यूरो प्रोडेक्ट लिमिटेड कंपनी की वोग्लिबोज टेबलेट आईपी 0.3 एमजी डलकोवोग। उत्तराखंड के रूड़की में मसकोन लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड की बीपी कन्ट्रोल की टेलमिसरटेन एंड एम्पलोडिपाइन टेबलेट आईपी टेलपीन-ए टेबलेट। धौलपुर के स्वियर हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के डिस्पोजल सर्जिकल गलव्स ।

Comment List