6 पुलिसकर्मी कांस्टेबल ऑफ दी मंथ के अवार्ड से सम्मानित, मुल्जिम से 38 किलों चांदी बरामद करवाने में महत्वपूर्ण निभाई भूमिका

आयुक्तालय जयपुर में संचालित ई-फाईलिंग प्रक्रिया का कार्य कुशलतापूर्वक किया

6 पुलिसकर्मी कांस्टेबल ऑफ दी मंथ के अवार्ड से सम्मानित, मुल्जिम से 38 किलों चांदी बरामद करवाने में महत्वपूर्ण निभाई भूमिका

जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने गुरूवार को पुलिस आयुक्तालय पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छः पुलिसकर्मियों को "कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ" के अवार्ड से सम्मानित किया। मित्तल ने बताया कि पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो इसके लिए जयपुर पुलिस का लगातार प्रयास।

जयपुर। जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने गुरूवार को पुलिस आयुक्तालय पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छः पुलिसकर्मियों को "कांस्टेबल ऑफ दी मंथ" के अवार्ड से सम्मानित किया। मित्तल ने बताया कि पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत् है। उन्होंने बताया कि कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार से पुलिसकर्मियों के मनोबल में बढोतरी के साथ-साथ पुलिसकर्मी बेहतर व सराहनीय कार्य करने के प्रेरित होंगे। नवम्बर माह 2025 का "कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ" पुरस्कार के लिए जिला पूर्व से चिन्हित उर्मिला यादव कानि० पुलिस थाना मोतीडूंगरी ने नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी ब्रिजेन्द्र कुमार चन्देल उर्फ रवि को गिरफ्तार करवाकर नकबजनी का चोरी गया माल पन्ने अनुमानित राशि 15 लाख का माल बरामद करवाने में अहम भूमिका निभाई ।

जिला पश्चिम के गोपाल लाल कानि० पुलिस थाना कालवाड को पुलिस कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली की एक महिला कुऐं में कुद गयी है। इस पर कानि० मौके पर पर तुरंत पहुंचकर देखा तो वहां पर 15-20 व्यक्ति जमा थे, उनसे रस्सी एवं चारपाई मंगवाई और रस्सी बांधकर कुऐं में उतरकर महिला को चारपाई पर लिटाकर बाहर निकालकर उसको एसएमएस अस्पताल भिजवाने का कार्य उत्कृष्ट मानवता के लिए सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य किया। जिला उत्तर के गिरधर कानि० ने पुलिस थाना माणक चौक के प्रकरण में वांछित 10 हजार का ईनामी अपराधी देवराज सैनी को पटोदी हरियाणा से एवं 25 हजार का ईनामी उद्वघोषित अपराधी रामप्रसाद डे को गिरफ्तार करवाया एवं अन्य प्रकरण में मुल्जिम की गिरफ्तारी करवाकर मुल्जिम से 38 किलों चांदी बरामद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

जिला दक्षिण के बाबूलाल कानि. ने पुलिस थाना, चाकसू के टॉप 10 में वांछित 3 अपराधियों को अथक प्रयास कर गिरफ्तार करने का सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य किया।  प्रेमदीप कानि० यातायात पश्चिम जयपुर ने एक्सप्रेस हाईवे पर लेन सिस्टम की कार्यवाही के दौरान माह नवम्बर में 1835 कार्यवाही की गयी जो सहरानीय कार्य किया। सरदार कानि० कार्यालय पुलिस उपायुक्त, (मुख्यालय) पुलिस आयुक्तालय जयपुर, ने पुलिस उपायुक्त मुख्यालय की आईडी पर प्राप्त राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के परिवादों का समय पर निस्तारण करवाने, वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन, वार्षिक सम्पति विवरण एवं राजकाज मॉड्यूल के माध्यम से अवकाश एप्लाई किये जाते समय आने वाली समस्त समस्याओं का निस्तारित कर कार्मिकों की मदद करना। इसके साथ ही आयुक्तालय जयपुर में संचालित ई-फाईलिंग प्रक्रिया का कार्य कुशलतापूर्वक किया है।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर-आगरा हाईवे पर अनाधिकृत पार्किंग पर होगी कार्रवाई, परिवहन आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा ने दिए सख्ती के निर्देश जयपुर-आगरा हाईवे पर अनाधिकृत पार्किंग पर होगी कार्रवाई, परिवहन आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा ने दिए सख्ती के निर्देश
जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर लगातार हो रही अनाधिकृत पार्किंग और इससे उत्पन्न जाम व सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते...
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
महान मूर्तिकार राम वी सुतारा का निधन, पंचतत्व में हुए विलीन, राष्ट्रपति मुर्मू-पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक
हरियालो राजस्थान कॉनक्लेव : भजनलाल शर्मा ने किया पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन, हरित नीतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना कॉनक्लेव का उद्देश्य
Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन