‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की अहम भूमिका
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में कार्तिक का बेफिक्र अंदाज और अनन्या की राइटर की भूमिका नजर आई। रोमांस, कॉमेडी और इमोशनल ट्विस्ट से भरपूर यह फिल्म समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी है और 25 दिसंबर को क्रिसमस पर रिलीज होगी।
मुंबई। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। करीब 3 मिनट 21 सेकंड के इस ट्रेलर में कार्तिक आर्यन एक बेफिक्र, आज में जीने वाले युवक के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसे न बीते कल की परवाह है और न आने वाले कल की चिंता। वहीं, अनन्या पांडे फिल्म में एक राइटर की भूमिका निभा रही हैं, जिनकी एंट्री के साथ कहानी में एक रोमांटिक मोड़ आता है।
ट्रेलर में कार्तिक के मजेदार पंचलाइन और उन्हें सुनकर अनन्या के एक्सप्रेशंस दर्शकों को हंसाने का काम करते हैं। खूबसूरत लोकेशंस, गाने, डांस और हल्की-फुल्की मस्ती फिल्म को रंगीन बनाती है। हालांकि, ट्रेलर के आखिरी हिस्से में कहानी इमोशनल होती नजर आती है, जहां जैकी श्रॉफ की मौजूदगी फिल्म को गंभीरता देती है।
रोमांस और कॉमेडी के बीच कार्तिक और अनन्या की नोक-झोंक भी दिखाई दी है। फिल्म में शुरुआत में चिढ़ने वाली अनन्या धीरे-धीरे कार्तिक के प्यार में पड़ जाती हैं, लेकिन फिर ऐसा मोड़ आता है, जहां दोनों को एक दूसरे से अलग होने का फैसला करना पड़ता है।
समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है और 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Comment List