5वीं और 8वीं बटालियन आरएसी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की चयन सूची जारी
कांस्टेबल भर्ती-2025 की चयन सूची जारी
राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती-2025 के तहत 5वीं आरएसी बटालियन जयपुर और 8वीं आरएसी बटालियन गाजीपुर की चयन सूची जारी कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए तय तिथि पर उपस्थित होना होगा।
जयपुर, 18 दिसंबर। पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती-2025 के अंतर्गत 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर और 8वीं बटालियन आरएसी गाजीपुर-दिल्ली की चयन सूची आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है। चयन बोर्ड ने शारीरिक दक्षता और मापतौल परीक्षा के बाद योग्य उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है।
5वीं बटालियन जयपुर: 69 पदों पर चयन प्रक्रिया
पुलिस मुख्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर में कांस्टेबल सामान्य के 69 रिक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की गई थी। 11 दिसंबर 2025 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर चयन सूची में शामिल किया गया है। 23 दिसंबर 2025 को बटालियन परिसर जयपुर में चयनित उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ प्रातः 10 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है।
8वीं बटालियन गाजीपुर: 51 पदों पर चयन प्रक्रिया
इसी प्रकार 8वीं बटालियन आरएसी गाजीपुर (दिल्ली) के लिए 51 पदों पर परिणाम घोषित किए गए हैं। इन अभ्यर्थियों ने भी 11 दिसंबर को आरपीए जयपुर में अपनी शारीरिक दक्षता साबित की थी। 24 दिसंबर 2025 को रियर मुख्यालय मीणापुरा अलवर में चयनित उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ प्रातः 10 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है।
वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर सूची उपलब्ध
चयनित अभ्यर्थियों की पूरी सूची राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी संबंधित बटालियन जयपुर या गाजीपुर के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी अपना रोल नंबर और नाम देख सकते हैं।
मूल दस्तावेजों के साथ होना होगा उपस्थित
सफल अभ्यर्थियों के लिए अब सबसे महत्वपूर्ण चरण दस्तावेज सत्यापन है। चयनित उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ नियत समय और स्थान पर पहुंचना अनिवार्य है। पुलिस मुख्यालय ने सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि कोई अभ्यर्थी तय समय पर उपस्थित नहीं होता है, तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी और यह माना जाएगा कि वह नियुक्ति का इच्छुक नहीं है।

Comment List