वैर विधायक बहादुर सिंह कोली को आया हार्ट अटैक, एसएमएस में भर्ती
फिलहाल स्थिति स्थिर बताई जा रही
भरतपुर विधायक बहादुर सिंह कोली को बुधवार रात हार्ट अटैक आया। सीने में तेज दर्द के बाद उन्हें आरबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया, फिर गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया। विधायक को कार्डियक आईसीयू में भर्ती किया गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। दो महीने पहले उनके बेटे को भी हार्ट अटैक आया था।
जयपुर। भरतपुर जिले की वैर सीट से विधायक बहादुर सिंह कोली को बुधवार रात हार्ट अटैक आया। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत आरबीएम हॉस्पिटल लेकर गए। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
करीब 2 महीने पहले 13 अक्टूबर को विधायक के बेटे विजेंद्र कोली (42) को भी हार्ट अटैक (कार्डियक अरेस्ट) आया था। विजेंद्र खुद स्कॉर्पियो ड्राइव कर भरतपुर से जयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंच गए थे। उन्हें 2 दिन में दो बार मेजर हार्टअटैक आया था। जानकारी के अनुसार रात में ही एम्बुलेंस से एसएमएस अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी इसीजी की और प्राथमिक इलाज दिया। फिलहाल विधायक कोली को कार्डियक आईसीयू में भर्ती किया गया है।

Comment List