ऑपरेशन वज्र प्रहार 2.0 अभियान : 26 लाख की कीमत के 123 मोबाइल बरामद, वास्तविक मालिकों को सौंपे
27.15 लाख रिकवर कर पीड़ितों के खातों में वापस जमा करवाए
ऑपरेशन वज्र प्रहार 2.0 अभियान के तहत जयपुर पश्चिम पुलिस ने साइबर अपराधों और अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई की। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि नवंबर 2025 में साइबर सेल ने जिले में तकनीकी सहायता और CIER पोर्टल के माध्यम से 123 मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब साढ़े 26 लाख है।
जयपुर। जयपुर पुलिस मुख्यालय के ऑपरेशन वज्र प्रहार 2.0 अभियान के तहत जयपुर पश्चिम पुलिस ने साइबर अपराधों और अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि नवंबर 2025 में साइबर सेल ने जिले में तकनीकी सहायता और CIER पोर्टल के माध्यम से 123 मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब साढ़े 26 लाख रुपए है। इन मोबाइल फोनों को उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द कर दिया गया है। साइबर ठगी के मामलों में भी पुलिस को बड़ी सफलता मिली। नवंबर माह में कुल 1.49 करोड़ रुपए की राशि अपराधियों के खातों में होल्ड करवाई गई। इसके अलावा पहले से दर्ज शिकायतों में 27.15 लाख रुपए रिकवर कर पीड़ितों के खातों में वापस जमा करवाए गए। अन्य मामलों की जांच जारी है। सट्टेबाजी ऐप में निवेश करता था।
पुलिस थाना विश्वकर्मा की विशेष कार्रवाई के तहत आरोपी रवि शंकर और विनोद मीणा को गिरफ्तार किया गया। दोनों 2500 रुपये में किराये की दुकान लेकर साइबर अपराध से कमाए पैसों को सट्टेबाजी ऐप में लगाने का काम कर रहे थे। तलाशी के दौरान उनके पास से “जल्दी दौलतमंद बनने” नामक किताब भी मिली। पूछताछ में आरोपी रवि ने स्वीकार किया कि वह अपने और दूसरों के खातों में साइबर ठगी का पैसा मंगवाकर उसे सट्टेबाजी ऐप में निवेश करता था। वहीं पुलिस थाना बनीपार्क में आरोपी अरुण पंवार को गिरफ्तार किया गया, जो खुद को फर्जी साइबर सेल अधिकारी बताकर इंस्टाग्राम के माध्यम से पीड़ितों से संपर्क करता था। वह NCRP पोर्टल के एडिटेड स्क्रीनशॉट भेजकर भरोसा जीतता और उनसे ठगी करता था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जयपुर पश्चिम पुलिस ने कहा है कि साइबर अपराध और अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि नागरिकों को सुरक्षा और राहत मिलती रहे।

Comment List