महिला और युवक को जेठ और चाचा ससुर ने पेट्रोल डालकर जलाया : दोनों के प्रेम प्रसंग से नाराज थे परिजन, पीड़ितों के बयान दर्ज
अपराध करने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास
देर रात खेत पर बनी छप्परनुमा लोहे की टापरी में सो रहे युवक-युवती पर पेट्रोल डिड़कर आग लगाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर महिला के जेठ और चाचा ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। एसएमएस अस्पताल में दोनों पीड़ितों के बयान दर्ज किए। अपराध करने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास करें, जिससे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।
दूदू। मौखमपुरा थाना क्षेत्र के बाण्डोलाव गांव में शनिवार देर रात खेत पर बनी छप्परनुमा लोहे की टापरी में सो रहे युवक-युवती पर पेट्रोल डिड़कर आग लगाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर महिला के जेठ और चाचा ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी सुरेश गुर्जर ने रविवार को एसएमएस अस्पताल में दोनों पीड़ितों के बयान दर्ज किए। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आग से झुलसे कैलाश और सोनी देवी के बायान दर्ज किए। घायल कैलाश ने गांव के ही बिरदीचन्द और गणेश पर हमले का आरोप लगाया।
वहीं घटना के बाद रविवार सुबह 11 बजे जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा ने पुलिस अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देख दोनों आरोपियों को राउंडअप कर अरेस्ट किया है और साइंटिफिक एविडेंस कलक्ट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रयास रहेगा कि ऐसे जघन्या अपराध करने वालों को शीघ्र से शीघ्र सजा दिलाई जाए। उन्होंने परजनों से आग्रह किया वे ऐसे अपराध करने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास करें, जिससे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।
यूं चला घटनाक्रम
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात करीब 1.50 बजे महिला के परिजनों ने दोनों के युवक खेत पर पकड़ लिया और लोहे की टापरी में बांधकर दोनों पर पेट्रोल छिड़कर कर आग लगा दी। जियये महिला 40 और युवक 60 प्रतिशत झुलस गया। दोनों को गम्भीर अवस्था में विचून के सरकारी अस्पताल में लगाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सवाईमान सिंह अस्पताल जयपुर रैफर कर दिया गया।

Comment List