तिवाड़ी ने कार्यकर्ताओं को दिल्ली पहुंचने का किया आह्वान, कहा- दिल्ली महारैली में देश भर के लाखों कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकार
भाजपा ने बेईमानी करके 240 सांसद जिता दिए
जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने जयपुर के कांग्रेसजनों को कांग्रेस की 14 दिसम्बर की वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के आह्वान किया है। तिवाड़ी ने बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली महारैली में देश भर के लाखों कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे।
जयपुर। जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने जयपुर के कांग्रेसजनों को कांग्रेस की 14 दिसम्बर की वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के आह्वान किया है। तिवाड़ी ने बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली महारैली में देश भर के लाखों कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे। पूरा देश जानता है कि भाजपा की मोदी सरकार ने वोट चोरी करके तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाई है। राहुल गांधी ने सबूतों के साथ यह प्रमाणित कर दिया कि भाजपा ने हरियाणा,एमपी, महाराष्ट्र, बिहार आदि में वोट चोरी करके सरकार बनाई है। भाजपा ने बेईमानी करके 240 सांसद जिता दिए, नही तो ये 200 पर ही सिमट जाते।
वोट चोरी मामले में देशभर के लोगों को प्रमाण देने के बाद राहुल गांधी ने संसद में भी सरकार को ललकारा और सरकार से सवाल किया कि चुनाव आयोग को मजबूत करने के नाम पर इतने अधिकार दे दिए कि कोई उनसे सवाल पूछकर जबाव नहीं ले सकता। संविधान की सीमाएं ही तोड़ दी और उनके खिलाफ कोई रिपोर्ट ही दर्ज नहीं करा सकता। राजस्थान में भी एसाईआर के माध्यम से लोगों के वोट चोरी करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हमारे बीएलए पूरी तरह मुस्तेद हैं। मेरी जयपुर के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि दिल्ली महारैली में अधिक से अधिक पहुंचने के लिए समय पर जयपुर से निकलें ताकि कांग्रेस की आवाज बुलंद हो सके।

Comment List