मदन राठौड़ के बेटे की शादी में जानें से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने सुना पीएम मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम, जानें क्या कहा?
सीएम भजनलाल शर्मा और दिया कुमारी ने सुनी पीएम मोदी की ‘मन की बात’**
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यकर्ताओं के साथ ‘मन की बात’ की 128वीं कड़ी सुनी। पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल और उदयपुर की चांदी नक्काशी का विशेष उल्लेख किया। कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण सहभागिता रही।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ''मन की बात'' कार्यक्रम की 128वीं कड़ी को सुना। सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर के सांगानेर स्थित कार्यालय में आमजन के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। इसी तरह उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अजमेर जिले के किशनगढ़ में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्ण माहौल रहा और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।
इस एपिसोड में प्रधानमंत्री ने वोकल फोर लोकल अभियान को नई ऊर्जा देते हुए उदयपुर क्षेत्र की प्रसिद्ध चांदी के अश्व की प्रतिकृति का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने राजस्थान की अनोखी चांदी नक्काशी कला को देशभर में सम्मान दिलाते हुए इसे तपस्वी श्रम, सूक्ष्म शिल्पकला और पीढिय़ों की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर श्रीमती दिया कुमारी ने कहा कि 'मन की बात' समाज को दिशा देने वाला प्रेरक कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री देशहित के मुद्दों पर मार्गदर्शन देते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की और सभी से प्रधानमंत्री के संदेश विशेष रूप से स्थानीय शिल्प एवं कला को बढ़ावा देने को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इसके साथ ही स्थानीय कारीगरों और परंपरागत कला को बढ़ावा देने का प्रधानमंत्री का संदेश आत्मनिर्भर भारत की राह को और मजबूत करता है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पाली में इस कार्यक्रम को सुना। श्री राठौड़ ने अपने पुत्र श्रेयांस के विवाह वाले दिन भी संगठन सर्वोपरि की भावना दिखाते हुए मन की बात कार्यक्रम को सुना।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को सांगानेर स्थित सीएम कैंप कार्यालय मानसरोवर में मौजूद रहे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सुना। कैंप कार्यालय में बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, जहां क्षेत्र के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
‘मन की बात’ के बाद मुख्यमंत्री ने मंडल अध्यक्षों, पार्षदों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूचियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और आगामी संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर सुझाव भी आमंत्रित किए।
सीएम कैंप कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए। पूर्व विधायक और ‘मन की बात’ संगानेर प्रभारी मोहन लाल गुप्ता, नवरतन नारायणियां, ओम सिंह, जगदीश पटेल, मुकेश भारद्वाज, अशोक यादव, श्रीप्रकाश तिवाड़ी और मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्ण वातावरण रहा और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ सहभागिता दिखाई।

Comment List