जयपुर-आगरा हाईवे पर अनाधिकृत पार्किंग पर होगी कार्रवाई, परिवहन आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा ने दिए सख्ती के निर्देश

एनएच-21 पर लगभग 80 बस शेल्टर

जयपुर-आगरा हाईवे पर अनाधिकृत पार्किंग पर होगी कार्रवाई, परिवहन आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा ने दिए सख्ती के निर्देश

जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर लगातार हो रही अनाधिकृत पार्किंग और इससे उत्पन्न जाम व सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए परिवहन आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जयपुर, दौसा और भरतपुर की जिला सड़क सुरक्षा समितियों को पत्र लिखकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।

जयपुर। जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे (एनएच-21) पर लगातार हो रही अनाधिकृत पार्किंग और इससे उत्पन्न जाम व सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए परिवहन आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जयपुर, दौसा और भरतपुर की जिला सड़क सुरक्षा समितियों को पत्र लिखकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। परिवहन विभाग के अनुसार एनएच-21 के जयपुर-आगरा खंड पर प्रमुख जंक्शनों और अत्यधिक व्यस्त स्थानों पर व्यावसायिक वाहनों की अनाधिकृत पार्किंग बनी रहती है। टैक्सियां और बसें यात्रियों को चढ़ाने-उतारने के लिए मुख्य सड़क पर ही रोक दी जाती हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है। इसके अलावा हाईवे के किनारे विकसित हुए कई मैरिज गार्डनों के कारण आयोजनों के दौरान जाम की स्थिति और गंभीर हो जाती है।

परिवहन आयुक्त ने पत्र में उल्लेख किया है कि एनएच-21 पर लगभग 80 बस शेल्टर बनाए जा चुके हैं, इसके बावजूद उनका उपयोग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अनाधिकृत पार्किंग और अतिक्रमणों को तुरंत हटाया जाए तथा वाहन चालकों को ट्रक ले-बाई और बस-बे के उपयोग के लिए जागरूक किया जाए। साथ ही प्रमुख चौराहों पर लगने वाले जाम को हटाने के लिए समुचित प्रयास किए जाएं, ताकि हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

सेव अरावली अभियान का समर्थन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- अरावली की नई परिभाषा उत्तर भारत के भविष्य के लिए खतरा, केंद्र सरकार पुनर्विचार करे सेव अरावली अभियान का समर्थन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- अरावली की नई परिभाषा उत्तर भारत के भविष्य के लिए खतरा, केंद्र सरकार पुनर्विचार करे
अशोक गहलोत ने गुरुवार को अरावली संरक्षण के पक्ष में चल रहे सेव अरावली अभियान का समर्थन करते हुए अपनी...
पीएम मोदी को मिला "ऑर्डर ऑफ ओमान का फर्स्ट क्लास सम्मान", इन हस्तियों को भी मिला चुका है ये सम्मान, देखें पूरी लिस्ट
कर्नाटक में नेवी बेस के पास मिला चीनी GPS ट्रैकिंग डिवाइस लगा पक्षी, सर्च अभियान जारी
5वीं और 8वीं बटालियन आरएसी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की चयन सूची जारी 
भजनलाल सरकार का एक और कीर्तिमान, डीरेगुलेशन सुधारों में राजस्थान देश में अव्वल
टाइगर से चीते तक के खून से सने हाईवे और रेलवे ट्रेक, जंगल में तीन तरफ से मौत का जाल
Weather Update : प्रदेश के अधिकांश जिले कोहरे की चपेट में, सर्द हवाओं का भी जोर