हरियालो राजस्थान कॉनक्लेव : भजनलाल शर्मा ने किया पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन, हरित नीतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना कॉनक्लेव का उद्देश्य
मुख्य सचिव वी श्रीनिवास अतिरिक्त मुख्य सचिव वन भी मौजूद
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को होटल मैरियट में आयोजित हरियालो राजस्थान: पर्यावरण कॉनक्लेव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सहभागिता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजस्थान की हरित अर्थव्यवस्था पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
जयपुर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को होटल मैरियट में आयोजित हरियालो राजस्थान: पर्यावरण कॉनक्लेव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सहभागिता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजस्थान की हरित अर्थव्यवस्था पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा “मेरी लाइफ – सस्टेनेबल लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट” विषयक पोस्टर का विमोचन किया।
कॉनक्लेव का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और हरित नीतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। इस अवसर पर मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कॉनक्लेव में विशेषज्ञों और प्रतिभागियों ने सतत विकास की दिशा में सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज का यह कॉन्क्लेव एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर केंद्रित है। प्रकृति प्रेमी समाज को इस पर गंभीरता से विचार करना होगा कि हम भविष्य में प्रकृति को कैसे सुरक्षित रखें। पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है और इसकी शुरुआत परिवार से होती है। हमारे लिए प्रकृति माता के समान पूज्य है।
उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने सदैव पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी। वृक्ष और नदियाँ हमारी जीवनदायिनी हैं, वृक्षों में तो ईश्वर का वास माना गया है। जब पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, तभी जीवन भी सुरक्षित रहेगा। विकास और पर्यावरण को अलग-अलग नहीं देखा जा सकता, दोनों का संतुलन ही सतत भविष्य की कुंजी है। मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि इसे फाइलों तक सीमित न रखकर जन-सहभागिता का आंदोलन बनाना होगा। कर्मभूमि के साथ मातृभूमि के प्रति भी हमारा दायित्व है। इतिहास गवाह है कि भविष्य के संघर्ष जल के लिए हो सकते हैं, इसलिए पानी का महत्व समझना और उसे बचाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

Comment List