केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
रिफॉर्म्स की पालना रिपोर्ट 20 दिसंबर तक भेजना अनिवार्य
केंद्र सरकार की SASCI (स्पेशल असिस्टेंस फॉर स्टेट कैपिटल इन्वेस्टमेंट) योजना के तहत अर्बन रिफॉर्म्स को लेकर राज्य स्तर पर कवायद तेज हो गई है। योजना के अंतर्गत निर्धारित सभी 27 अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर राज्य सरकार को 1500 से 2000 करोड़ तक की केंद्रीय सहायता मिलने की संभावना है।
जयपुर। केंद्र सरकार की SASCI (स्पेशल असिस्टेंस फॉर स्टेट कैपिटल इन्वेस्टमेंट) योजना के तहत अर्बन रिफॉर्म्स को लेकर राज्य स्तर पर कवायद तेज हो गई है। योजना के अंतर्गत निर्धारित सभी 27 अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर राज्य सरकार को 1500 से 2000 करोड़ तक की केंद्रीय सहायता मिलने की संभावना है। यूडीएच के प्रमुख सचिव देवाशीष पृष्टि ने नगर नियोजन विभाग, यूडीएच और जयपुर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों से मंथन किया। इस दौरान SASCI योजना के तहत लागू किए जा रहे अर्बन रिफॉर्म्स की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिन सुधारों पर कार्य पूरा हो चुका है, उनकी विस्तृत पालना रिपोर्ट समयबद्ध रूप से तैयार की जाए। केंद्र सरकार को इन रिफॉर्म्स की पालना रिपोर्ट 20 दिसंबर तक भेजना अनिवार्य है। प्रमुख सचिव ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य तेज करने के निर्देश दिए, ताकि राज्य को अधिकतम वित्तीय लाभ मिल सके और शहरी सुधारों को मजबूती प्रदान की जा सके।

Comment List