फ्लाइट कैंसिलेशन संकट पर IndiGo सीईओं का बड़ा बयान, बोलें-बुरा समय बीत चुका है अब...जानें पूरा मामला

इंडिगो संकट से उबरी, संचालन सामान्य

फ्लाइट कैंसिलेशन संकट पर IndiGo सीईओं का बड़ा बयान, बोलें-बुरा समय बीत चुका है अब...जानें पूरा मामला

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि हालिया संकट अब पीछे छूट चुका है और कंपनी को तीन दिनों की परेशानी से नहीं आंका जाना चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों का धन्यवाद किया और बताया कि इंडिगो फिर से 2,200 उड़ानों का संचालन कर रही है।

नई दिल्ली। इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने गुरुवार को कहा कि बुरा समय बीत चुका है और 19 साल पुरानी विमान सेवा कंपनी को सिर्फ संकट के तीन दिन के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिये। पीटर एल्बर्स ने कर्मचारियों के नाम जारी एक वीडियो संदेश में कठिन समय में साथ देने के लिए कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, बुरा समय अब पीछे छूट चुका है। कंपनी आज 2,200 उड़ानों का परिचालन कर रही है। यह टीमवर्क का नतीजा है।

उन्होंने कहा कि अब एयरलाइंस तीन बातों पर फोकस कर रही है, खुद को मजबूत बनाना, मूल कारणों का विश्लेषण और पुनर्गठन। कंपनी ने दिसंबर के पहले सप्ताह में पैदा संकट की जांच के लिए विदेशी विशेषज्ञ की नियुक्ति की है। साथ ही वह खुद भी विभिन्न स्थानों का दौरा कर कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे। पीटर एल्बर्स ने वीडियो जारी करते हुए बताया है कि मूल कारणों की विश्लेषण और कर्मचारियों के इनपुट से इंडिगो पहले से कहीं मजबूत और बेहतरीन बनकर उभरेगी। उन्होंने कहा, हमने मिलकर 19 साल में जो बनाया है उसे सिर्फ तीन दिन के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिये।

उल्लेखनीय है कि, 03 दिसंबर से 05 दिसंबर तक और उसके बाद भी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द कीं। सबसे बुरा हाल 05 दिसंबर को रहा जब 1,500 से अधिक उड़ानें रद्द की गयीं। उसने इसके लिए पायलटों की फ्लाइट ड्यूटी से संबंधित नये नियमों और उसके अनुसार रोस्टरिंग में कंपनी विफलता को मुख्य कारण बताया था। सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है जो जांच कर रही है। इस बीच इंडिगो को अस्थायी तौर पर नाइट फ्लाइंग के नियमों में कुछ छूट भी दी गयी है। पीटर एल्बर्स ने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि संकट के बीच इंडिगो ने फिर से अपनी उड़ान हासिल कर ली है और यहां से सिर्फ आगे की ओर, ऊपर की ओर जायेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

13000 करोड़ के घोटले के आरोपी मेहुल चौकसी को बेल्जियम कोर्ट से बड़ा झटका, भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर याचिका खारिज, जानें पूरा मामला 13000 करोड़ के घोटले के आरोपी मेहुल चौकसी को बेल्जियम कोर्ट से बड़ा झटका, भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर याचिका खारिज, जानें पूरा मामला
बेल्जियम की सर्वोच्च अदालत ने पीएनबी घोटाले के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील खारिज...
देवनानी–धनखड़ की शिष्टाचार भेंट : ऑपरेशन सिंदूर पुस्तक तथा राजस्थान विधानसभा का स्मृति-चिह्न भेंट कर किया सम्मानित, लोकतांत्रिक मूल्यों पर हुई चर्चा
इजरायल, मिस्र के बीच ऐतिहासिक गैस निर्यात समझौता
जूते चप्पलों के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का माल जलकर खाक
खडगे-प्रियंका का केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप, मनरेगा खत्म करने की साजिश है 'वीबी-जी-राम-जी'
बंगाल एसआईआर: गड़बड़ी वाले वोटर्स की सत्यापन प्रक्रिया शुरू, मतदाताओं को सुनवाई नोटिस जारी
नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा का संदेश, नियमों से जुड़ा जन-जागरूकता अभियान