जूते चप्पलों के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का माल जलकर खाक
किशनगढ़ में जूते-चप्पल गोदाम में भीषण आग
अजमेर जिले के किशनगढ़ स्थित मदनगंज थाना क्षेत्र में जूते-चप्पल के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। आग बुझाने में छह दमकल गाड़ियों को कई घंटे लगे। हादसे में लाखों रुपये का माल जलने की आशंका है।
अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ के मदनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात जूते-चप्पल के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की आवासीय ङ्क्षसधी कॉलोनी क्षेत्र स्थित जूते-चप्पल के गोदाम में अज्ञात कारणों से देर रात करीब दो बजे आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। तीन मंजिला इस गोदाम के निचले भाग में लगी आग कुछ ही देर में तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। आग के लपटें दूर से देखी गईं।
सूत्रों ने बताया कि दमकल गाड़यिां और क्षेत्रवासियों के सहयोग से पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कार्रवाई की गई। गोदाम के तीसरी मंजिल तक फैली आग बुझाने में दमकलकर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। आवासीय कॉलोनी की संकरी गली में गोदाम होने के कारण दमकल को पहुंचने में काफी परेशानी हुई।
सूत्रों के अनुसार, इस भीषण आग को बुझाने के लिए अग्नि शमन विभाग की छह दमकल गाड़यिों ने करीब 10 से ज्यादा फेरे करके गुरुवार सुबह आग पर काबू पाया।आग से लाखों रुपये का माल जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Comment List