नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा का संदेश, नियमों से जुड़ा जन-जागरूकता अभियान

नुक्कड़ नाटक से यातायात नियमों का संदेश

नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा का संदेश, नियमों से जुड़ा जन-जागरूकता अभियान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग ने शहर में नुक्कड़ नाटकों के जरिए जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कलाकारों ने सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन और हेलमेट-सीट बेल्ट के महत्व का संदेश दिया।

जयपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रादेशिक परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से शहर में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कला सागर सेवा संस्था के कलाकारों ने जयपुर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक किया। नाटकों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि “सड़क के कायदे से चलोगे तो फायदे में रहोगे”, जिससे लोगों ने नियमों के महत्व को सहज रूप से समझा।

नुक्कड़ नाटक में सड़क दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति की समय पर मदद करने, ‘गुड सेमेरिटन’ बनने के फायदे और ऐसे मददगार नागरिकों के सम्मान से जुड़ी जानकारियां भी दी गईं। संस्था सचिव ने बताया कि महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी, सात नंबर चौराहा जगतपुरा और डब्ल्यूटीपी मॉल जैसे व्यस्त स्थानों पर नाटकों का मंचन किया गया, जहां सैकड़ों नागरिकों ने कार्यक्रम देखा और यातायात नियमों की उपयोगिता को समझा।

कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक विनीता चतुर्वेदी ने कहा कि यदि वाहन चालक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं तो दुर्घटनाओं की आशंका लगभग शून्य हो जाती है। वहीं निरीक्षक बानो ने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट और चौपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग की अपील की।

नाटक में कलाकार नितेश वर्मा, पुष्पेंद्र भारद्वाज, कृष्ण भार्गव, अनिल बैरवा और रोहन सिंह ने प्रभावशाली अभिनय किया। सभी कलाकार रंगमंच के साथ-साथ राजस्थानी व हिंदी सिनेमा और टीवी धारावाहिकों में भी अपनी पहचान बना चुके हैं।

Read More नवंबर में जयपुर एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 5,006 एयर ट्रैफिक मूवमेंट दर्ज

Post Comment

Comment List

Latest News

13000 करोड़ के घोटले के आरोपी मेहुल चौकसी को बेल्जियम कोर्ट से बड़ा झटका, भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर याचिका खारिज, जानें पूरा मामला 13000 करोड़ के घोटले के आरोपी मेहुल चौकसी को बेल्जियम कोर्ट से बड़ा झटका, भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर याचिका खारिज, जानें पूरा मामला
बेल्जियम की सर्वोच्च अदालत ने पीएनबी घोटाले के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील खारिज...
देवनानी–धनखड़ की शिष्टाचार भेंट : ऑपरेशन सिंदूर पुस्तक तथा राजस्थान विधानसभा का स्मृति-चिह्न भेंट कर किया सम्मानित, लोकतांत्रिक मूल्यों पर हुई चर्चा
इजरायल, मिस्र के बीच ऐतिहासिक गैस निर्यात समझौता
जूते चप्पलों के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का माल जलकर खाक
खडगे-प्रियंका का केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप, मनरेगा खत्म करने की साजिश है 'वीबी-जी-राम-जी'
बंगाल एसआईआर: गड़बड़ी वाले वोटर्स की सत्यापन प्रक्रिया शुरू, मतदाताओं को सुनवाई नोटिस जारी
नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा का संदेश, नियमों से जुड़ा जन-जागरूकता अभियान