यात्री का सिर फोड़ने वाले चालक पर होगा मुकदमा दर्ज, एमडी ने दिए निर्देश
रोडवेज बस में यात्री से मारपीट
बूंदी से जयपुर आ रहे एक यात्री पर राजस्थान रोडवेज बस चालक ने हमला कर सिर फोड़ दिया। घटना सांगानेर पुलिया के पास हुई। रोडवेज एमडी ने चालक पर मुकदमा दर्ज करने और मुख्य प्रबंधक पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जयपुर। बूंदी से जयपुर आ रहे एक यात्री के साथ राजस्थान रोडवेज बस चालक ने सिर फोड़ दिया। इस मामले को लेकर रोडवेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने कार्यकारी निदेशक प्रशासन चांदमल वर्मा को चालक पर मुकदमा दर्ज करने और मुख्य प्रबंधक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार मत्स्य नगर डिपो की यह बस झालावाड़ से अलवर जा रही थी। बस में अनुबंधित चालक विनोद कुमार और परिचालक प्रदीप कुमार ड्यूटी पर मौजूद थे। बूंदी से सवार हुए यात्री दिमांशु सैन को दुर्गापुरा (जयपुर) उतरना था। जैसे ही बस सांगानेर पुलिया के पास पहुंची, दिमांशु अपनी सीट से उठकर गेट पर आया और चालक से बस रोकने को कहा। आरोप है कि चालक ने बस नहीं रोकी। जब यात्री ने दूसरी बार आग्रह किया तो चालक विनोद ने अचानक चिल्लाते हुए पाइप से उस पर हमला कर दिया, जिससे दिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका सिर फट गया।
घायल होने के बाद भी चालक ने मानवीय संवेदना नहीं दिखाई और एसएमएस अस्पताल के सामने बस नहीं रोकी। बाद में बस को सीधे सिंधी कैंप लाया गया, जहां ड्यूटी ऑफिसर ने यात्री को तुरंत इलाज दिलवाया। घटना ने राजस्थान रोडवेज की कार्यप्रणाली और उसके अनुबंधित स्टाफ की छवि पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार इस बस में मत्स्य नगर के मुख्य प्रबंधक भी सवार थे, उन्होंने भी बीच बचाव नहीं किया इस पर एमडी ने मुख्य प्रबंधक पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Comment List