इजरायल, मिस्र के बीच ऐतिहासिक गैस निर्यात समझौता
इजरायल–मिस्र ऐतिहासिक गैस समझौता
इजरायल ने मिस्र के साथ 112 बिलियन शेकेल का अब तक का सबसे बड़ा गैस निर्यात समझौता किया है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि इससे इजरायल की ऊर्जा शक्ति मजबूत होगी और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।
काहिरा। इजरायल ने मिस्र के साथ देश के इतिहास का सबसे बड़ा गैस निर्यात समझौता किया है, जिसकी कीमत 112 बिलियन शेकेल (34.6 बिलियन डॉलर) है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, इजरायल के प्रिय नागरिकों, आज मैंने इजरायल के इतिहास के सबसे बड़े गैस सौदे को मंजूरी दी है। यह सौदे 112 बिलियन शेकेल का है। इसमें से 58 बिलियन शेकेल (17.98 बिलियन अमेरिकी डॉलर) सरकारी खजाने में जाएंगे। अमेरिकी कंपनी शेवरॉन के साथ हुए इस सौदे में इजरायली भागीदार भी शामिल हैं और वे मिस्र को गैस की आपूर्ति करेंगे। मैंने अपनी सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण हितों को सुनिश्चित करने के बाद इस सौदे को मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सौदा एक क्षेत्रीय ऊर्जा शक्ति के रूप में इजरायल की स्थिति को काफी मजबूत करेगा और क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देगा। इजरायली अखबार 'कैलकलिस्ट' के अनुसार, इस सौदे के हिस्से के रूप में, इजरायल के सबसे बड़े गैस क्षेत्र 'लेविआथन' के विकास का अधिकार रखने वाला कंपनियों का समूह वर्ष 2040 तक मिस्र को लगभग 35 बिलियन डॉलर मूल्य की 130 बिलियन क्यूबिक मीटर प्राकृतिक गैस बेचेगा। बताया जा रहा है कि यह समझौता 2019 के मौजूदा गैस निर्यात समझौते का एक संशोधित रूप है, जिसमें पहले 60 बिलियन क्यूबिक मीटर गैस के निर्यात का प्रावधान था।

Comment List