कर्नाटक में नेवी बेस के पास मिला चीनी GPS ट्रैकिंग डिवाइस लगा पक्षी, सर्च अभियान जारी
नौसेना बेस के पास संदिग्ध डिवाइस से हड़कंप
कर्नाटक के कारवार तट के पास जीपीएस डिवाइस लगे पक्षी के मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। आईएनएस कदंब बेस के नजदीक मिले इस पक्षी पर चीनी रिसर्च सेंटर का उपकरण पाया गया। फिलहाल जासूसी के संकेत नहीं मिले हैं।
कनार्टक। देश में आए दिन आतंकवाद को लेकर कोई ना कोई गतिविधि सामने आती ही रहती है, कभी पीआईए लिखा हुआ गुब्बारा मिलता है तो कभी कुछ और। गुरूवार को कर्नाटक के कारवार तट के पास में चाइनीज जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगा हुआ पक्षी मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, जिस जगह पर ये पक्षी मिला है उससे थोड़ी ही दूरी पर भारतीय नौसेना का आईएनएस कदंब बेस है। सूत्रों के अनुसार, ये पक्षी उत्तर कन्नड जिले के तिम्मका गार्डन के पास मिला है और इसकी पीठ पर असामान्य दिखने वाला डिवाइस मिला है।
सुरक्षाबलों ने जैसे ही पक्षी को पकड़ा और उसे जांच के लिए भेजा तो अधिकारियों ने पाया कि पक्षी के उपर जो डिवाइस मिला है वो चाइनीज अकादमी के‘इको-एनवायरनमेंटल साइंसेज रिसर्च सेंटर’ का है। इस पक्षी के बारे में वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि अक्सर शोधकर्ता प्रवासी पक्षियों की आवाजाही, उनके आने जाने का रास्ता और उनके खान पान की स्टड़ी का पता लगाने के लिए ऐसा करते हैं इसके पीछे उनको मकसद जासूसी करना नहीं होता है। फिलहाल, अभी तक जासूसी जैसी कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है । फिर भी इस डिवाइस को टेक्निल जांच के लिए भेजा जा सकता है।
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब ऐसा पक्षी मिला है इससे पहले नवंबर 2024 में भी इस प्रकार का पक्षी मिल चुका है जिसकी पीठ पर भी डिवाइस लगा हुआ था और सबसे हैरानी वाली बात ये है कि उस समय भी उस डिवाइस से कोई थी संदिग्ध जानकारी प्राप्त नहीं हुई थी।

Comment List