एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण को लेकर बवाल : पुलिस और किसानों के बीच झड़प, लाठीचार्ज मेंं विधायक अभिमन्यु पूनिया घायल
किसानों ने ट्रैक्टरों से फैक्ट्री की दिवार तोड़ी
एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध कर रहे किसान और पुलिस बुधवार को आमने-सामने हो गए। इस दौरान किसानों ने ट्रैक्टरों से निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री की दीवार को तोड़ दिया, कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। वहीं किसानों के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस विधायकअभिमन्यु पूनिया लाठीचार्ज में घायल हो गए।
हनुमानगढ़। जिले के टिब्बी कस्बे में एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध कर रहे किसान और पुलिस बुधवार को आमने-सामने हो गए। इस दौरान
किसानों ने ट्रैक्टरों से निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री की दीवार को तोड़ दिया, कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। वहीं किसानों के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस विधायकअभिमन्यु पूनिया लाठीचार्ज में घायल हो गए। उन्हें हनुमानगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया। प्रशासन ने टिब्बी और आसपास के गांवों में इंटरनेट बंद कर दिया। स्कूल और दुकानें भी बंद है। इससे पहले फैक्ट्री के विरोध में किसानों ने एसडीएम कार्यालय के सामने सभा की।
शाम 4 बजे किसानों ने फैक्ट्री की दीवार तोड़ने के लिए कूच कर दिया। इससे एकाएक अफ रा-तफरी मच गई। किसानों ने फैक्ट्री के पास मौजूद गाड़ियों में आग लगा दी। और जबरन फैक्ट्री में घुसकर वहां खड़ी जेसीबी में तोड़फोड़ की। इस दौरान किसानों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से लगाए गए बेरिकेड्स को किसानों ने हटा दिया और पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। इसी दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। इससे गुस्साए किसानों ने पुलिस की तीन गाड़ियों में आग लगा दी। घायल पुलिसकर्मियों को टिब्बी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
450 करोड़ में बन रही फैक्ट्री
टिब्बी से कुछ किलोमीटर दूर राठीखेड़ा के पास चक 4 आरके में करीब 450 करोड़ रुपए की लागत से एशिया की सबसे बड़ी एथेनॉल फैक्ट्री का निर्माण हो रहा है। ग्रामीण फैक्ट्री के लगने से प्रदूषण फैलने के आरोप लगाकर काफ ी समय से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों ने इस स्थल पर लंबे समय से धरना दे रखा था, लेकिन हाल ही में उन्हें धरनास्थल से हटा दिया गया। इसके बाद फैक्ट्री की चारदीवारी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया। निर्माण कार्य जारी रखने के लिए मौके पर सीमा गृह रक्षा दल की दो बटालियन लगातार तैनात हैं।
लिखित आश्वासन नहीं देने पर भड़के किसान
किसान नेताओं ने दोपहर दो बजे तक जिला कलक्टर को वार्ता के लिए बुलाया और फैक्ट्री का निर्माण कार्य तत्काल बंद करने की मांग उठाई। लिखित आश्वासन देकर एक बार फैक्ट्री का काम रोकने की मांग की, लेकिन प्रशासन के लिखित आश्वासन नहीं देने से किसान आक्रोशित हो गए और फैक्ट्री की ओर कूच किया।
नेताओं की प्रशासन से चल रही वार्ता
कांग्रेस नेता शबनम गोदारा, माकपा नेता जगजीत जग्गी सहित बड़ी संख्या में लोग अभी भी फैक्ट्री की साइट पर बैठे हैं। लोग प्रशासन से फैक्ट्री निर्माण बंद होने का लिखित आश्वासन मांग रहे हैं। इस संबंध में नेताओं की प्रशासन से वार्ता चल रही है।

Comment List