पीएम मोदी को मिला "ऑर्डर ऑफ ओमान का फर्स्ट क्लास सम्मान", इन हस्तियों को भी मिला चुका है ये सम्मान, देखें पूरी लिस्ट
ओमान ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
ओमान में आधिकारिक दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक ‘फर्स्ट क्लास’ सम्मान से सम्मानित किया गया। यह खाड़ी क्षेत्र के प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शामिल है। इसके साथ पीएम मोदी को अब तक 29 अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं।
ओमान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 देशों के आधिकारिक दौरे पर हैं, इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले जॉर्डन गए थे वहां पर उन्होंने करीब 8 सौदों पर हस्ताक्षर किए, इसके बाद पीएम मोदी इथोपिया के दौरे पर गए थे, वहां पीएम मोदी को इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद ने इथियोपिया का सर्वोच्च पुरस्कार ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ प्रदान किया। इसके बाद पीएम मोदी 17 दिसंबर को ओमान की आधिकारिक यात्रा पर गए। आज इस यात्रा का दूसरा दिन है।
आज 18 दिसंबर को पीएम मोदी को ओमान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ने नवाजा गया है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ओमान का फस्र्ट क्लास सम्मान दिया गया है जो कि खाड़ी देशों के सबसे बड़े नागरिक सम्मान में से है। बता दें कि पीएम मोदी से पहले ये सम्मान क्वीन एलिजाबेथ II, क्वीन मैक्सिमा, सम्राट अकिहितो, नेल्सन मंडेला और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला आदि को दिया जा चुका है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस अवॉर्ड को मिलाकर पीएम मोदी को अब तक करीब 29 अंतराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं।

Comment List