विधायक घोघरा का कलक्ट्रेट में घुसने का प्रयास : बेरिकेटिंग पर चढ़कर नारेबाजी, ढोल बजाकर जमकर प्रदर्शन ; धरना 19वें दिन समाप्त
फसल खराबे का मुआवजा जारी करने की मांग
कांग्रेस विधायक और जिलाध्यक्ष गणेश घोघरा के साथ ही समर्थकों का धरना 19वें दिन बुधवार को खत्म हो गया। इससे पहले विधायक समेत जिलेभर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी ओर लोग कलेक्ट्रेट पड़ाव पर एकत्रित हुए। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते प्रदर्शन किया तथा ढोल बजाए, गैर खेली और फिर विधायक के साथ सैकड़ों समर्थक बेरीकेड्स को धक्का मारकर ऊपर चढ़ गए
डूंगरपुर। कांग्रेस विधायक और जिलाध्यक्ष गणेश घोघरा के साथ ही समर्थकों का धरना 19वें दिन बुधवार को खत्म हो गया। इससे पहले विधायक समेत जिलेभर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी ओर लोग कलेक्ट्रेट पड़ाव पर एकत्रित हुए। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते प्रदर्शन किया तथा ढोल बजाए, गैर खेली और फिर विधायक के साथ सैकड़ों समर्थक बेरीकेड्स को धक्का मारकर ऊपर चढ़ गए। इसके बाद विधायक के साथ कुछ युवा कार्यकर्ता पुलिस घेरे में कूद गए व एएसपी, डीएसपी ने समझाइश कर वापस धरने में भेजा। एडीएम, सीईओ, एसीईओ ने आकर उनकी मांगों पर बातचीत की। इसके बाद प्रशासन ने उसकी सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया। इसके बाद विधायक के साथ समर्थकों का 19 दिनों से चल रहा धरना खत्म हो गया, वहीं कार्यकर्ता ढोल धमाके के साथ विधायक को कंधे पर उठाकर नाचे। विधायक गणेश घोघरा पुलिस की डबल बैरिकेडिंग पर चढ़ गए, उसके साथ कई कार्यकर्ता भी बैरिकेड पर चढ़कर नारेबाजी की।
विधायक के साथ कार्यकर्ता बैरिकेट पर चढे़
वही विधायक के साथ कुछ कार्यकर्ता बैरिकेट के दूसरी तरफ पुलिस घेरे में कूदकर कलक्ट्रेट में घुसने का प्रयास करने लगे, लेकिन एएसपी और डीएसपी तपेंद्र मीणा ने उन्हें रोक लिया और समझाइश की। विधायक कलक्टर और सीईओ को धरने पर बुलाकर बात करने की मांग को लेकर अड़ गए। इसके बाद पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात कही, जिसपर विधायक और कार्यकर्ता वापस धरने पर चले गए तथा प्रदर्शन को देखते हुए एसडीएम सुबह से मौके पर रहे। घोघरा ने मनरेगा योजना में काम की स्वीकृतियां जारी करने, बकाया भुगतान देने ओर फसल खराबे का मुआवजा जारी करने की मांग बताई। फिर एडीएम दिनेशचंद्र धाकड़ भी पहुंच गए व उन्होंने काम मांगने ओर तुरंत स्वीकृति के साथ ही लोगों को रोजगार देने का आश्वासन दिया, वहीं विश्वास दिलाया कि किसी भी व्यक्ति के रोजगार मांगने पर उसे रोजगार मुहैया करवा जाएगा। वहीं फसल खराबे का भी अगले 15 दिसंबर तक भुगतान शुरू करने का आश्वासन दिया।
जिलेभर में इस साल में रोजगार गारंटी पर 2197 काम स्वीकृत हैं। पुराने कामों की बात करें तो 10 हजार से ज्यादा काम आज भी चल रहे हैं। जिस पर करीब 66 हजार को रोजगार मिला है तथा 90 पर्सेंट भुगतान कर दिया गया है। जिनका बकाया है उनका भी प्रोसेस में चल रहा है। प्रदर्शन के दौरान विधायक गणेश घोघरा और समर्थकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
-हनुमान सिंह राठौड़, सीईओ, जिला परिषद, डूंगरपुर।

Comment List