निजी बसों की छत से लगेज कैरियर हटाने के निर्देश पर विवाद, ऑपरेटरों ने दी हाईकोर्ट जाने की चेतावनी

यात्री को 45 किलो तक सामान साथ ले जाने का विधिक अधिकार

निजी बसों की छत से लगेज कैरियर हटाने के निर्देश पर विवाद, ऑपरेटरों ने दी हाईकोर्ट जाने की चेतावनी

राज्य में निजी बसों की छत पर लगे लगेज कैरियर हटाने के परिवहन विभाग के निर्देशों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। परिवहन आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा ने सभी आरटीओ और डीटीओ को 31 दिसंबर तक निजी बसों से लगेज कैरियर हटवाने के निर्देश दिए। विभाग का तर्क है कि कैरियर में 3 से 4 फुट ऊंचाई तक भारी सामान लादा जाता है, जिससे बस का संतुलन बिगड़ता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती।

जयपुर। राज्य में निजी बसों की छत पर लगे लगेज कैरियर हटाने के परिवहन विभाग के निर्देशों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। परिवहन आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा ने सभी आरटीओ और डीटीओ को 31 दिसंबर तक निजी बसों से लगेज कैरियर हटवाने के निर्देश दिए हैं। विभाग का तर्क है कि कैरियर में 3 से 4 फुट ऊंचाई तक भारी सामान लादा जाता है, जिससे बस का संतुलन बिगड़ता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। वहीं इस निर्णय के खिलाफ बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने परिवहन आयुक्त को विधिक नोटिस भेजा है। नोटिस में मोटर वाहन अधिनियम की धारा 5/21/ख का हवाला देते हुए कहा गया है कि प्रत्येक यात्री को 45 किलो तक सामान साथ ले जाने का विधिक अधिकार है।

यदि बसों में डिग्गी और लगेज कैरियर की व्यवस्था समाप्त कर दी गई, तो यात्रियों का यह वैधानिक अधिकार निष्प्रभावी हो जाएगा। ऑपरेटरों का तर्क है कि स्लीपर कोच बसों की ऊंचाई अधिक होने के कारण उन पर प्रतिबंध उचित हो सकता है, लेकिन स्टेज कैरिज बसों की ऊंचाई अपेक्षाकृत कम होती है। ऐसे में सभी बसों पर समान रूप से प्रतिबंध लगाना मनमाना और असंगत है। एसोसिएशन ने कैरियर हटाने के बजाय बसों की अधिकतम ऊंचाई और भार क्षमता के स्पष्ट मानक तय करने की मांग की है। मांग न माने जाने पर हाईकोर्ट में मामला दायर करने की चेतावनी दी गई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट  ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया...
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया
एस्ट्रोटर्फ तो दूर, शहर में नहीं हॉकी मैदान,कैसे तैयार होंगे ध्यानचंद
अभद्र टिप्पणी मामले में आजम खान को बड़ी राहत, रामपुर MP-MLA Court ने किया बरी, जानें पूरा मामला
उदयपुर मास्टर प्लान पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, फतेहसागर झील के पास होटल निर्माण का रास्ता आसान
लोकसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामें के बीच "जी राम जी बिल" पास, कल तक के लिए कार्रवाई स्थगित