हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी : आधिकारिक मेल आईडी पर भेजा मेल, पुलिस कर रही छानबीन
बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया
राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हाईकोर्ट प्रशासन के आधिकारिक मेल आईडी पर यह मेल भेजा गया है। धमकी की जानकारी मिलने के बाद एहतियातन सभी कोर्ट कक्ष खाली कराए गए हैं और मुकदमों की सुनवाई बंद कर दी गई है। सूचना पर पुलिस, एटीएस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है।
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हाईकोर्ट प्रशासन के आधिकारिक मेल आईडी पर यह मेल भेजा गया है। धमकी की जानकारी मिलने के बाद एहतियातन सभी कोर्ट कक्ष खाली कराए गए हैं और मुकदमों की सुनवाई बंद कर दी गई है।
सूचना पर पुलिस, एटीएस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है। वहीं पुलिस की तकनीकी टीम ईमेल भेजे जाने वाली सिस्टम की आईपी एड्रेस से पता लगाने की कोशिश कर रही है। इससे पूर्व गत 31 अक्टूबर को भी ईमेल भेजकर यहाँ बम विस्फोट करने की धमकी दी गई थी। हालांकि गहन जांच के बाद मौके पर कुछ संदिग्ध नहीं मिला था।

Comment List