मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया
पारिवारिक विवाद के चलते बुधवार को पुत्र ने पिता की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल नरोत्तम को उप जिला अस्पताल मांगरोल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
मांगरोल। मांगरोल थाना क्षेत्र के गांव रिझिया में पारिवारिक विवाद के चलते बुधवार को पुत्र ने पिता की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल नरोत्तम को उप जिला अस्पताल मांगरोल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ पुष्पेंद्र सिंह आडा ने बताया कि रिझिया निवासी विजय कुमार धाकड़ ने पारिवारिक कलह के चलत पिता नरोत्तम उर्फ पप्पू धाकड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक नरोत्तम धाकड़ की पहले विवाह से संतान विजय है। बाद में नरोत्तम ने दूसरी महिला से विवाह कर लिया और उसी के साथ रहने लगा। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो इस वारदात में बदल गया।
मांगरोल क्षेत्र के गांव रिझिया में पारिवारिक विवाद के चलते विजय कुमार धाकड़ ने अपने पिता नरोत्तम उर्फ पप्पू धाकड़ पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल को उप जिला अस्पताल मांगरोल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच जारी है।
- पुष्पेंद्र सिंह आडा, सीओ मांगरोलु

Comment List