युवक ने धारदार हथियार से युवती की हत्या कर खुद को भी किया मारने का प्रयास : प्रेमी युगल में मौत से पहले हुआ विवाद, युवती ने मौके पर दम तोड़ा, युवक की उपचार के दौरान मौत
कमरे में बेड पर लहु लुहान हालात में युवती मृत मिली
होटल के कमरे में बुधवार दोपहर युवक और युवती के बीच हुए विवाद ने ले हिंसक रूप ले लिया। विवाद में युवक ने धारदार हथियार से युवती की हत्या कर खुद को भी मारने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को मालपुरा जिला अस्पताल लेक आई। युवको प्राथमिक उपचार के बाद हालत जयपुर रेफर किया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
मालपुरा। शहर के दूदू रोड स्थित एक होटल के कमरे में बुधवार दोपहर युवक और युवती के बीच हुए विवाद ने ले हिंसक रूप ले लिया। विवाद में युवक ने धारदार हथियार से युवती की हत्या कर खुद को भी मारने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को मालपुरा जिला अस्पताल लेक आई। युवको प्राथमिक उपचार के बाद हालत जयपुर रेफर किया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। थाना अधिकारी ने बताया कि युवक और युवती दोनों डिग्गी निवासी हैं। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए मालपुरा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वृताधिकारी आशीष प्रजापत ने मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया।
होटल संचालक ने बताया कि बुधवार को डिग्गी निवासी युवक मुकेश पुत्र गोपाल चौधरी व उसके साथ डिग्गी निवासी युवती होटल पहुंचे। उन्होंने होटल में बर्थडे पार्टी मनाने की जानकारी दी, पहचान पत्र लेने के बाद दोनों को होटल के दूसरे माले पर रूम दे दिया गया। बुधवार दोपहर होटल के कमरे से युवक व युवती के बीच झगड़ा होने व चीखने चिल्लाने की आवाज आई, जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। थाना अधिकारी चेनाराम बेडा ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर कमरे में बेड पर लहु लुहान हालात में युवती मृत मिली एवं लड़के के हाथ पर घाव मिला, शरीर पर खून फैला हुआ था।
युवक के मुंह से निकल रहे थे झाग
जिला अस्पताल प्रभारी डॉक्टर पीयूष राज सिंह ने बताया कि युवक के मुंह से झाग निकल रहे थे तथा उल्टी हो रही थी युवक ने जानकारी दी की उसने जहर खाया है, युवक की हालत चिंताजनक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफ र किया गया जहां मौत हो गई। थाना अधिकारी चेनाराम बेडा ने बताया युवती के पिता की ओर से पुत्री की हत्या कर देने की रिपोर्ट दी गई है जिसके आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू गई है। प्रथम दृष्टया युवक व युवती के बीच प्रेम प्रसंग का मामला होना प्रतीत होता है तो साथ ही युवती की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने की थाना अधिकारी ने जानकारी दी। युवती की हत्या के बाद युवक ने भी आत्महत्या का प्रयास किया। जयपुर में इलाज के दौरान युवक की भी मौत हो गई।

Comment List