संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल : राजस्थान ने दमन-दीव को 6-0 से रौंदा, गुजरात भी जीती
मुकाबले में राजस्थान टीम हाफ टाइम तक 2-0 से बढ़त लिए हुए थी
मुकेश के दो गोलों की मदद से मेजबान राजस्थान ने संतोष ट्रॉफी ग्रुप-I के मुकाबले में दमन-दीव को 6-0 से हराया। राजस्थान ने हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त बनाई और दूसरे हाफ में चार गोल दागे। दूसरे मैच में गुजरात ने महाराष्ट्र को 3-0 से पराजित किया।
जयपुर। मुकेश के शानदार दो गोलों की बदौलत मेजबान राजस्थान ने संतोष ट्रॉफी सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के ग्रुप-आई के अपने पहले मुकाबले में दमन-दीव को 6-0 से पराजित कर दिया। विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउण्ड पर हुए मुकाबले में राजस्थान टीम हाफ टाइम तक 2-0 से बढ़त लिए हुए थी।
एक अन्य मैच में गुजरात ने महाराष्ट्र को 3-0 से शिकस्त दी। गुजरात के लिए मोईनुद्दीन ने 8वें और 78वें मिनट में गोल किए, जबकि एक गोल धर्मेश (89वें मिनट) ने बनाया।
राजस्थान को शुरुआती गोल तोहफे में मिला, जब प्रतिद्वंद्वी टीम का खिलाड़ी आत्मघाती गोल कर बैठा। इस बढ़त के बाद मेजबान टीम ने कई हमले किए लेकिन उन्हें सफलता 44वें मिनट में मिली जब अमित ने विपक्षी रक्षापंक्ति को छकाते हुए शानदार गोल कर टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। राजस्थान टीम दूसरे हाफ में पूरे जोश के साथ उतरी और 62वें मिनट में मुकेश ने राजस्थान का तीसरा गोल दागा। इसके बाद 72वें मिनट में नीरज और 81वें मिनट में मिलन ने गोल कर राजस्थान की बढ़त 5-0 कर दी। प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए मुकेश ने 82वें मिनट में अपना दूसरा गोल करते हुए राजस्थान की जीत पक्की कर दी।
इससे पूर्व आरएस इंडिया के जनरल मैनेजर आन्द्रेस गेएंडर और राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब के चेयरमैन केके टाक ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। राजस्थान फुटबाल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने अतिथियों का स्वागत किया।

Comment List