केआईयूजी का समापन : ओलंपियन अनिमेश ने रिले में केआईआईटी को दिलाया गोल्ड, समरदीप-ईशा ने आखिरी दिन बिखेरी स्वर्णिम चमक
कालीकट को पुरुष फुटबाॅल का गोल्ड
केआईआईटी के समरदीप सिंह गिल ने शॉटपुट में 19.42 मीटर फेंककर अपना ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि ईशा चंदर प्रकाश ने हेप्टाथलॉन में नया केआईयूजी रिकॉर्ड बनाया। अनिमेष कुजूर की अगुवाई में केआईआईटी ने 4×100 मीटर रिले का मीट रिकॉर्ड बनाया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने कैनोइंग-कयाकिंग में सात गोल्ड जीतकर बादशाहत कायम रखी। कालीकट यूनिवर्सिटी ने पुरुष फुटबॉल में स्वर्ण जीता।
जयपुर। कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) के समरदीप सिंह गिल ने पुरुषों की शॉटपुट स्पर्धा में अपने ही ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी रिकॉर्ड में सुधार किया, वहीं ईशा चंदर प्रकाश ने महिलाओं की हेप्टाथलॉन ने नया मीट रिकॉर्ड बनाया। केआईआईटी की पुरुष 4 गुणा 100 मीटर रिले टीम ने भी नए मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
हाल ही एशियन गेम्स चैंपियन तजिन्दर सिंह तूर को तीन बार हराकर सुर्खियों में आए शॉटपुटर समरदीप सिंह ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए अपनी दूसरी कोशिश में 19.42 मीटर की दूरी तक गोला फेंका, जबकि दूसरे स्थान पर रहे गुरु काशी यूनिवर्सिटी के अनिकेत 18.08 मीटर दूरी नाप पाए। पिछले एआईयू रिकॉर्ड (18.76 मीटर) और केआईयूजी रिकॉर्ड (18.75 मीटर) होल्डर समरदीप इस साल शानदार फॉर्म में हैं और लगातार 19 मीटर से ऊपर फेंक रहे हैं और जयपुर में भी उन्होंने यही कमाल दोहराया। समरदीप की टीम की साथी ईशा चंदर प्रकाश ने हेप्टाथलॉन में 4857 के स्कोर के साथ केआईयूजी रिकॉर्ड तोड़ा। पिछला रिकॉर्ड लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की सोनू कुमारी के नाम था। एथलेटिक्स की अन्य स्पर्धाओं में महिलाओं की 800 मीटर में पंजाब यूनिवर्सिटी की अमनदीप कौर (2:10.72), 10 हजार मीटर में एसपीपीयू की रवीना विजय (37:22.59), पोलवॉल्ट में एलपीयू की निकिता अकारे (3.60 मीटर) ने स्वर्ण जीते। वहीं पुरुष वर्ग में 800 मीटर में केएलईएफ के मोगालि वेंकटराम रेड्डी (1:51.62), 3000 मीटर स्टीपलचेज में कर्नाटक यूनिवर्सिटी के नागराज दिवते (9:52.93), ट्पिल जम्प गुरु काशी के नरपिन्दर सिंह (15.30 मीटर) और जैवेलिन थ्रो में रानी कन्नम्मा यूनिवर्सिटी के शशांक पाटिल (71.8 मीटर) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
ओलंपियन अनिमेश का रिले में धमाका :
ओलंपियन और 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ के नेशनल रिकॉर्ड होल्डर अनिमेष कुजूर ने फिर 4 गुणा 100 मीटर रिले में 40.09 सै. के नये मीट रिकॉर्ड के साथ केआईआईटी को स्वर्ण पदक दिलाया। महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ने 40.76 सैकंड के सात रजत पदक जीता।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की रही बादशाहत :
उदयपुर में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने कैनोइंग और कयाकिंग के आखिरी दिन सात गोल्ड मेडल जीते, जिससे उनके कुल मेडल की संख्या 23 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज हो गई। गुरु काशी यूनिवर्सिटी तीन गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज के साथ दूसरी सबसे अच्छी टीम रही।
समापन समारोह :
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का समापन समारोह शुक्रवार को पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में होगा। केन्द्रीय खेल राज्यमंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खड़से समारोह की मुख्य अतिथि होंगी, जबकि अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा करेंगे। राज्य के खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में राजस्थान की धरती के लोक संगीतकार कुटले खान, ध्रुपद गायिका मधु भट और कलाकार जगजीत सिंह परफॉर्म करेंगे।
कालीकट को पुरुष फुटबाॅल का गोल्ड :
यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट ने फाइनल मुकाबले में निर्धारित समय तक मुकाबला गोल शून्य रहने के बाद पेनल्टी शूट में गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटी को 5-4 से हरा पुरुष फुटबॉल का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Comment List