आईपीएल मिनी ऑक्शन : ग्रीन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, कार्तिक और प्रशांत अनकैप्ड में शीर्ष पर, 10 टीमों ने 77 खिलाड़ियों पर खर्च किए 215 करोड़ रूपए

156 खिलाड़ियों पर बोली लगी

आईपीएल मिनी ऑक्शन : ग्रीन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, कार्तिक और प्रशांत अनकैप्ड में शीर्ष पर, 10 टीमों ने 77 खिलाड़ियों पर खर्च किए 215 करोड़ रूपए

अबू धाबी में आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में 10 टीमों ने 215.45 करोड़ रुपए खर्च कर 77 खिलाड़ी खरीदे। कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ में केकेआर के साथ सबसे महंगे विदेशी बने। प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा 14.20 करोड़ में बिके। डेवोन कॉन्वे, तीक्ष्णा और मुजीब अनसोल्ड रहे।

अबु धाबी। आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन अबू धाबी में सम्पन्न हुआ। इसमें 156 खिलाड़ियों पर बोली लगी। 10 टीमों ने 215.45 करोड़ रुपए खर्च कर 77 खिलाड़ियों को खरीदा।  इनमें 29 विदेशी और 48 भारतीय प्लेयर शामिल है। आईपीएल 2026 का आगाज 26 मार्च से होगा।  

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा। ग्रीन ने अपने ही हमवतन मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्टार्क को 2024 में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपए)  और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपए ) क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

कोलकाता ने कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपए में खरीद लिया, लेकिन उन्हें 18 करोड़ रुपए ही मिलेंगे। बाकी 7.20 करोड़ बीसीसीआई के वेलफेयर फंड में जमा किए जाएंगे। बीसीसीआई ने पिछले साल विदेशी खिलाड़ियों के लिए मिनी ऑक्शन में 18 करोड़ रुपए की उच्चतम सीमा तय की थी, ताकि ज्यादा मांग के नाम पर विदेशी खिलाड़ी अनुचित फायदा न उठा सकें।

कार्तिक और प्रशांत सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय :

Read More दूसरा टी-20 : दक्षिण अफ्रीका ने जीत के साथ की सीरीज में 1-1 से बराबरी, भारत को 51 रनों से हराया, घर में सबसे बड़ी हार

इस नीलामी में युवा भारतीय खिलाड़ियों पर भी टीमों ने जमकर भरोसा जताया। यूपी के 20 साल के प्रशांत वीर और राजस्थान के 19 साल के कार्तिक शर्मा 14.20-14.20 करोड़ रुपए में बिके। दोनों को चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख की बेस प्राइस से करीब 47 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर के आकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा। राजस्थान के राहुल चाहर को चेन्नई ने 5.20 करोड़ में खरीदा। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने श्रीलंका के मथीस पथिराना (18 करोड़) और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान (9.20 करोड़) को अपने दल में शामिल कर अपनी तेज गेंदबाजी को मजबूत किया।

Read More अंडर-19 एशिया कप : बांग्लादेश ने नेपाल को 7 विकेट से किया पराजित, अबरार ने खेली 70 रनों की नाबाद पारी

बिश्नोई राजस्थान रॉयल्स में शामिल :

Read More अंडर-17 फुटबॉल लीग : ब्रदर्स यूनाइटेड ने जीता खिताब, एलीट फुटबॉल क्लब की टीम रही उपविजेता 

स्पिनर्स में रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं, वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर को 7 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा। 2024 के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

यह खिलाड़ी रहे अनसोल्ड :

कॉन्वे, तीक्ष्णा और मुजीब अनसोल्ड रहे 2023 के प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे डेवोन कॉन्वे, श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्ष्णा और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान पर किसी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई। उनका नाम दो बार ऑक्शन पूल में लाया गया।

इसके बावजूद अनसोल्ड रहे। इनके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर-मैगर्क, वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ और साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएट्जी को भी किसी ने नहीं खरीदा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह  ‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह 
फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर 2026 की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में टॉप-15 में शॉर्टलिस्ट हुई है। नीरज घेवान निर्देशित इस...
असर खबर का - खाद संकट से राहत, रफ्तार पकड़ने लगी आपूर्ति
केंद्र सरकार का दावा, 2030 तक 5G उपभोक्ता एक करोड़ के पार होने का अनुमान 
''लापता की तलाश'' आखिरी बार कब देखा... बिहार में तेजस्वी यादव के लापता पोस्टर ने मचाई सनसनी, जानें पूरा मामला
गिरावट से उबरता रुपया : 63 पैसे की मजबूत वापसी करने में कामयाब, बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मांग कम 
जयपुर एयरपोर्ट पर ऑटोमेटिक लॉस्ट एंड फाउंड सुविधा, एयरपोर्ट प्रशासन का कहना- यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने और भरोसे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
दुनिया में शुरू हुई संरक्षणवाद की नई प्रतिस्पर्धा