आईपीएल-2026 का मिनी ऑक्शन होगा अबू धाबी में : 10 टीमों के पास 237.55 करोड़, 77 स्लॉट ही खाली
केकेआर के पास 64.30 करोड का पर्स
आईपीएल के 19वें सीजन का मिनी ऑक्शन दोपहर 2.30 बजे अबू धाबी में होगा। 10 टीमों के पास कुल 237.55 करोड़ का पर्स है। 350 खिलाड़ियों में से 77 बिकेंगे। केकेआर के पास सबसे बड़ा 64.30 करोड़ का पर्स है, जबकि मुंबई के पास सबसे कम 2.75 करोड़। ऑक्शनर मल्लिका सागर होंगी।
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 19वें सीजन का मिनी ऑक्शन दोपहर 2.30 बजे से अबू धाबी में आरंभ होगा। आईपीएल की 10 टीमों के पास 237.55 करोड़ रुपए का पर्स है। नीलामी में 350 खिलाड़ी उतरेंगे, लेकिन इनमें से मात्र 77 ही बिक सकेंगे। क्योंकि फ्रैंचाइजी टीमों को इतने ही खिलाड़ियों की दरकार है। नीलामी में हिस्सा ले रहे 40 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है, वहीं 227 प्लेयर्स की बेस प्राइस सबसे कम 30 लाख रुपए है। आईपीएल मिनी ऑक्शन में अक्सर टीमें कुछ खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा रकम खर्च कर देती हैं। इतिहास में 6 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें टीमों ने 16 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत देकर खरीदा। वहीं ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर ऋषभ पंत (27 करोड़) को पिछले साल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा था।
मल्लिका सागर ही होंगी ऑक्शनर :
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) देश की 2 फ्रेंचाइजी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आयोजन करवाता है। इस बार भी मल्लिका सागर ही ऑक्शनर रहेंगी।
अबू धाबी में होगी नीलामी :
आईपीएल मिनी ऑक्शन यूएई के अबू धाबी शहर में मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। नीलामी 16 दिसंबर को एक ही दिन चलेगी। आईपीएल में हर 3 साल में एक बार मेगा ऑक्शन होता है। जिसमें टीमें 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं, ऐसे में ज्यादा प्लेयर्स खरीदे जाते हैं। मेगा ऑक्शन के बीच 2 साल मिनी ऑक्शन होता है, इसमें टीमें ज्यादा प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं।
1390 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन :
ऑक्शन के लिए दुनियाभर के 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि, टीमों ने इनमें से कुछ ही प्लेयर्स चुने और उन्हें खरीदने में रुचि दिखाई। इसलिए ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने टॉप 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है।
10 टीमों ने किए 173 खिलाड़ी रिटेन :
10 टीमों ने 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया, इनमें से 45 विदेशी हैं। 10 टीमों में 250 प्लेयर्स शामिल हो सकते हैं, इनमें से 80 विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए। अब मिनी ऑक्शन 77 खाली जगह हैं, लेकिन इनमें से 25 स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए हैं। अर्थात् नीलामीर में 52 भारतीय खिलाड़ी ही बिक पाएंगे।
केकेआर के पास 13 खिलाड़ियों की जगह :
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों की जगह खाली है। टीम ने 12 खिलाड़ी रिटेन किए, टीम ऑक्शन में 6 विदेशी खिलाड़ियों को भी खरीदेगी। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) में सबसे कम 4 ही खिलाड़ियों की जगह है, पिछली रनर-अप टीम ने 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया। एक टीम में 22 से 25 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। पंजाब के बाद मुंबई इंडियंस (एमआई) और गुजरात टाइटंस (जीटी) में 5-5 खिलाड़ियों की जगह खाली है।
केकेआर के पास 64.30 करोड का पर्स :
सबसे कम प्लेयर्स को रिटेन करने वाली केकेआर का पर्स ही सबसे बड़ा है, टीम 64.30 करोड़ रुपए लेकर नीलामी में आएगी। उनके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पर्स में 43.40 करोड़ रुपए है। मुंबई इंडियंस के पर्स में सबसे कम 2.75 करोड़ रुपए है। आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब और गुजरात के पर्स में 11 से 17 करोड़ रुपए है।

Comment List