तकनीकी कार्य के कारण रेलसेवा मार्ग परिवर्तित
बीकानेर–यशवंतपुर ट्रेन का मार्ग परिवर्तित
दक्षिण पश्चिम रेलवे के देवारागुड्डा–ब्याडगि रेलखंड पर तकनीकी कार्य के कारण बीकानेर–यशवंतपुर रेलसेवा 15 फरवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। ट्रेन गदग–होसापेट–कोट्टूरू होकर संचालित होगी और एसएसएस हुब्बली व राणिबेन्नूर पर ठहराव नहीं होगा।
जयपुर। दक्षिण पश्चिम रेलवे के देवारागुड्डा-ब्याडगि रेलखंड के समपार फाटक संख्या-222 पर तकनीकी कार्य के कारण बीकानेर-यशवंतपुर रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार बीकानेर- यशवंतपुर रेलसेवा 15 फरवरी को परिवर्तित मार्ग गदग- होसापेट-कोट्टूरू-अमरावती कॉलोनी-दावणगेरे होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा एसएसएस हुब्बली एवं राणिबेन्नूर स्टेशनों पर ठहराव नही करेगी।
रेलवे की ओर से बीकानेर-मेडता रोड रेलखण्ड के खजवाना-मारवाड मुडवा स्टेशनों के मध्य सम्पूर्ण रेल पथ नवीनीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार मिरज -बीकानेर रेलसेवा जो 17 दिसंबर से 16 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार को मिरज से प्रस्थान कर जोधपुर - मेडतारोड स्टेशनों के मध्य 30 मिनट, बीकानेर-मदुरै एक्सप्रेस रेलसेवा 17 दिसंबर से 16 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।

Comment List